Document

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क | 26 सितम्बर
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में पहली बार महिला क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेने गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका की महिला टीम को 19 रनों से मात देने के साथ स्वर्ण पदक को अपने नाम किया।

kips1025

गोल्ड मेडल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 116 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। इसमें जेमिमा रोड्रिगेज ने 42 जबकि स्मृति मंधाना ने 46 रनों की पारी खेली।

Aisan Games 2023 : चीन ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को नहीं दी एंट्री, बढ़ा विवाद-भारत ने उठाया ये कदम

117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को भारत की 18 साल की तेज गेंदबाज तितास साधु ने शुरुआती 6 ओवरों में 3 बड़े झटके देने के साथ मैच में टीम इंडिया की पकड़ को पूरी तरह से मजबूत कर दिया था।

श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 97 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा। भारत की तरफ से गेंदबाजी में तितास ने 3 जबकि राजेश्वरी ने 2 विकेट हासिल किए।

भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने के बाद मैदान पर काफी खुश नजर आए। यह महिला क्रिकेट में टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। इससे पहले साल 2022 में टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था।

Himachal News: मुख्यमंत्री ने पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के लिए वेबसाइट और प्रोमो किया जारी

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube