[ad_1]
Bawaal Release Date Announced: बॉलीवुड के स्टार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
फिल्म ‘बवाल’ के मेकर्स ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए फिल्म के बारे में जानकारी दी। मेकर्स ने ट्विटर पर लिखा कि- “राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी ‘बवाल’ के साथ वापस आ गए हैं।
6 अक्टूबर 2023 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में उनकी एपिक क्रिएकशन देखें! स्टारिंग वरुण धवन और जाह्नवी कपूर।”
National Award-Winners #SajidNadiadwala & @niteshtiwari22 are back with #BAWAAL. Watch their epic creation on 6th October 2023 in theatres near you!
Starring @Varun_dvn & #JanhviKapoor @earthskynotes @ashwinyiyer @WardaNadiadwala
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 22, 2023
रोमांटिक पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म है ‘बवाल’
फिल्म ‘बवाल’ में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की एक फ्रेश जोड़ी नजर आने वाली हैं। साथ ही ये फिल्म एक रोमांटिक पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म हैं।
फिल्म ‘बवाल’ का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है और यह अर्थस्काई पिक्चर्स द्वारा को-प्रोड्यूस है। इसके साथ ही ये फिल्म वरुण धवन के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है।
My second association with Sajid sir and a rather intriguing one #BAWAAL starring @Varun_dvn & #JanhviKapoor will hit the theatres on 6th Oct 2023.#SajidNadiadwala @NGEMovies @earthskynotes @ashwinyiyer @WardaNadiadwala
— Nitesh Tiwari (@niteshtiwari22) March 22, 2023
इस दिन सिनेमाघर में रिलीज होगी फिल्म ‘बवाल’
फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही फैंस के चेहरे खिल उठे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म का हर किसी को बहुत बेसब्री से इंतजार भी हैं। अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद लोगों को 6 अक्टूबर 2023 यानी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार हैं।
‘बवाल’ की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित है
बता दें कि फिल्म ‘बवाल’ में एक लव स्टोरी की कहानी है और ये फिल्म अप्रैल में लखनऊ, उत्तर प्रदेश में फ्लोर पर चली गई थी। इसके साथ ही इसकी शूटिंग पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम, क्राको, वारसॉ के साथ-साथ भारत में भी हुई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन जर्मनी से हायर किए गए और फिल्म के क्रू में 700 से ज्यादा लोग शामिल थे। अब फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार हैं।
[ad_2]
Source link