Document

Bheed Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिरी ‘भीड़’, वीकेंड पर भी कमाई नहीं कर पाई फिल्म

[ad_1]

kips

Bheed Box Office Collection Day 2: लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन पर बनी फिल्म ‘भीड़’ रिलीज हो चुकी हैं।

इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं और सभी अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म “भीड़” बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाएगी। लेकिन फिल्म की ओपनिंग को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म ज्यादा कुछ करने में नाकाम रहेगी।

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भीड़’ (Bheed) कोरोना काल के उस मंजर को बयां करता है, जिसमें लोग सिर्फ बीमारी से नहीं बल्कि रोजी रोटी के खोने के दर्द से भी गुजर रहे थे।

फिल्म का ओपनिंग डे बेहद खराब 

बता दें कि फिल्म ‘भीड़’ (Bheed) का ओपनिंग डे तो खराब रहा, उसके साथ ही इस फिल्म ने दूसरे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं की। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर महज 29 लाख रुपये की कमाई की, जो बेहद निराशाजनक हैं।

दूसरे दिन भी कमाई नहीं कर पाई फिल्म

वहीं, फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ‘भीड़’ ने दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को सिर्फ 65 लाख रुपये की कमाई की है। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म वीकेंड पर कमाल कर करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इन लोगों ने निभाई मुख्य भूमिका

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर ‘भीड़’ का ओपनिंग डे ही नहीं बल्कि दूसरा दिन भी बेहद निराशाजनक रहा है। इसके साथ ही अगर फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो इस फिल्म में लीड रोल में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, संजय मिश्रा, कृतिका कामरा लीड रोल्स में हैं, जो एक बेहतर कास्ट हैं।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म ‘भीड़’ की कहानी

बता दें कि फिल्म ‘भीड़’ में एक सच्ची घटना को दिखाया गया है, जिसमें साल 2020 में कोरोना महामारी ने दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया था। इस दौरान लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और हर दिन सैकड़ों लोग अपनों को खो रहे थे।

भारत में भी इस महामारी ने सभी को हिलाकर रख दिया था और कैसे-कैसे लोगों को अपने-अपने घरों में कैद कर होना पड़ा था। साथ ही लॉकडाउन हुआ तो मजदूरों को भी दिक्कतें हुईं और उनकी रोजी रोटी छिन गई और इसलिए लॉकडाउन में मजदूर अपने घर को निकल गए, इस दौरान उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube