[ad_1]
Sumbul Touqeer Khan: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों अपने अंतिम दौर में चल रहा है। शो के फिनाले में भी अब कुछ ही दिन का समय रह गया है, जिसके चलते अब हर ओर यहीं चर्चा हो रही हैं, कि शो की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। लेकिन इस बीच सुम्बुल तौकीर खान के फैंस को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल इस हफ्ते सुम्बुल तौकीर खान ‘बिग बॉस 16’ से बेघर हो गईं। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, फिनाले से कुछ दिन पहले ही शो से सुम्बुल का पत्ता कट गया है।
परिवार ने किया सुम्बुल का स्वागत
शो के घर से बाहर होने पर सुम्बुल का दुखी होना तो लाजमी है ही, लेकिन उनके फैंस का प्यार और सपोर्ट देखकर वह खुद को रोने से नहीं रोक पाई। बता दें कि सुम्बुल के कम वोट मिले हैं और इसलिए उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया हैं। शो से जाने के बाद सुम्बुल अपने घर जाती है, तो वहां उनका परिवार उनका शानदार स्वागत करता है।
बता दें कि सुम्बुल के पिता ने अपनी छोटी बेटी के साथ मिलकर बड़ी बेटी को खास सरप्राइज दिया है, जिससे देखकर सुम्बुल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। साथ ही सुम्बुल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर की है और पोस्ट भी लिखा है, जिसे देखकर यह किसी का भी दिल छू लेगा।
सुम्बुल ने लिखा नोट
बता दें कि शेयर की गई फोटोज में सुम्बुल की बहन ने उन्हें गोद में उठाया हुआ है और दूसरी तस्वीर में सुम्बुल हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए और सिर पर क्वीन का ताज लगाए कैमरे को पोज दे रही हैं। साथ ही सुम्बुल ने नोट में लिखा है कि ‘मैं स्पीचलेस हूं और अपने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस नोट को लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ गए।
मैं अपने परिवार को छोड़कर घर के अंदर चली गई थी। लेकिन मैं बाहर आई तो देख रही हूं कि मेरा परिवार बड़ा हो गया है। यह एक ऐसी जर्नी थी, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी और यह अब तक का सबसे अच्छा अनुभव साबित हुआ।’
इमोशनल हुई सुम्बुल
इसके बाद सुम्बुल ने आगे लिखा है कि ‘आपकी मदद और मेरे दोस्तों और परिवार के सपोर्ट के बिना, यह हिम्मत भरा काम संभव नहीं होता। मैं यहां जरूर यह जिक्र करना चाहूंगी कि मैंने जो भी एक्सपीरियंस कमाया है, उसके जरिए आप सभी को और गौरवान्वित करने के लिए कठिन प्रयास करूंगी।
मेरा बिग बॉस का सफर यहीं खत्म होता है, लेकिन मेरा वास्तविक सफर आज से शुरू होगा। आपके सपोर्ट और प्यार के साथ, मुझे यकीन है कि मैं किसी भी ट्रॉफी से अधिक हासिल कर लूंगी, क्योंकि आपका प्यार मेरे लिए किसी जीत से कम नहीं है। निस्वार्थ सपोर्ट के लिए सभी को धन्यवाद।’
[ad_2]
Source link