[ad_1]
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 अपने अंतिम दौर में है और इसी बीच घर के लोगों की बीच कड़ी टक्कर है। शो के फाइनल होने में मात्र 11 दिन का समय रह गया है, ऐसे में घरवालों के बीच नोक-झोक बढ़ती जा रही हैं।
शो में इस समय प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे आमने-सामने हैं, जो शो में तो एक-दूसरे से लड़ते रहते है साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से लड़ने में पीछे नहीं हैं।
Have a feeling Priyanka will win … #BB16 .. not that the finalists are less deserving but X factor toh hai … love to all ..
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) January 31, 2023
अर्जुन बिजलानी ने किया ट्वीट
बता दें कि कुछ ही दिनों में शो को उसका विजेता मिल जाएगा और इसके लिए फैंस भी पूरी कोशिश कर रहें हैं कि उनके चाहने वाले ही शो को जीते। लेकिन इसी बीच अर्जुन बिजलानी ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जो शिव ठाकरे के फैंस को पसंद नहीं आया और अब इस वजह से एक्टर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
हाल ही में अर्जुन बिजलानी ने प्रियंका को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि एक्ट्रेस को सीजन 16 का विनर बता दिया और इसके लिए अब शिव ठाकरे के फैंस एक्टर को ट्रोल करने में लगे हैं।
Kkk is stunt based . I won because my timing in the the finale stunt was better and everybody knows it . I dint win or lose because of votes … likhne se pehle thoda soch lo . Twitter pe khatro ke khiladi mat bano . https://t.co/8ulp7YDm9p
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) January 31, 2023
लोगों ने किया ट्रोल
बता दें कि मंगलवार को अर्जुन बिजलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लग रहा है कि बिग बॉस 16 प्रियंका चाहर चौधरी जीत जाएंगी। ऐसा नहीं है कि फाइनलिस्ट कम योग्य हैं, लेकिन एक्स फैक्टर तो है, सभी को प्यार। लोगों ने जब अर्जुन के इस ट्वीट को देखा तो कुछ लोगों को उनका यह पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, लेकिन एक्टर अर्जुन ने इसका भी करारा जवाब दे डाला।
जब एक यूजर ने अर्जुन के ट्वीट पर लिखा कि ‘जैसे आप मोस्ट अनडिजर्विंग विनर केकेके (खतरों के खिलाड़ी) के रहे, बेस्ट टास्क करने वाले पीछे रह गए। राखी ने तो पहले ही बोला था विनर फिक्स है। इस पर अर्जुन ने जवाब देते हुए लिखा कि केकेके स्टंट बेस्ड है, मैं इसलिए जीता क्योंकि फिनाले स्टंट में मेरी टाइमिंग बेहतर थी और हर कोई इसे जानता है। मैं वोटों की वजह से जीता या हारा नहीं हूं, लिखने से पहले थोड़ा सोच लो। ट्विटर पर खतरों के खिलाड़ी मत बनो।
[ad_2]
Source link