Chennai Super Kings Grand Entry in The IPL 2024 Points Table: IPL 2024 सीजन के 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर ग्रैंड एंट्री मारी है। बता दें कि 11 मैच में 6 जीत और 5 हार के साथ CSK के 12 अंक हो गए हैं। उसका नेट रनरेट +0.700 है।
Chennai Super Kings ने पंजाब को दिया 168 रनों के लक्ष्य
पहले बलेबाजी करने आई चेन्नई सुपर ( Chennai Super King ) की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने 168 रनों के लक्ष्य रखा। जिससे अजिंक्य रहाणे (9), ऋतुराज गायकवाड़ (32), डैरिल मिचेल (30), शिवम् दुबे (0) कुछ ख़ास नहीं कर सके। 75 पर 4 विकेट खोने वाली चेन्नई के लिए हालांकि एक छोर रवींद्र जडेजा ने संभाला, जबकि दूसरी तरफ से उनके विकेट फिर ही लगातार गिरते रहे।
पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल ने पहले शार्दुल ठाकुर को चलता किया और उसके बाद नंबर-9 पर टी-20 करियर में पहली बार बल्लेबाजी करने आए धोनी भी हर्षल की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर गोल्डन डक का शिकार बन गए। जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी और उसके लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक 26 गेंदों में तीन चौके व दो छक्के से 43 रन रवींद्र जडेजा ही बना सके। पंजाब किंग्स के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने चटकाए।
जबाब में 168 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही और ( Chennai Super King के तुषार देशपांडे ने पारी के दूसरे ओवर में ही दो विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। पंजाब के लिए ओपनर जॉनी बेयरस्टो (7) और राइली रूसो (0) सस्ते में चलते बने। इसके बाद जडेजा ने अन्य ओपनर प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखा। प्रभसिमरन सिंह 23 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 30 रन बनाकर चलते बने।
जबकि बाकी बल्लेबाजों में शशांक सिंह (27) के अलावा और कोई जडेजा की फिरकी का जवाब नहीं दे सका। जिससे पंजाब के 90 रन के स्कोर तक ही आठ विकेट गिर गए थे। इसके बाद अंत में राहुल चाहर (16) और हर्षल पटेल (12) ने बल्लेबाजी में थोड़े हाथ खेले, लेकिन जीत नहीं दिला सके. जिससे पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और उसे 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के लिए 4 ओवर में 20 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट जडेजा ने चटकाए।
जीत के बाद क्या बोले Chennai Super King के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़
जीत के बाद Chennai Super King के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि सब लोगों का मानना था, विकेट स्लो है। यहां तक कि विकेट पर बाउंस भी काफी नीचा था। जिस तरह की शुरुआत हमें मिली, हमें लग रहा था कि 180-200 का स्कोर कहीं नहीं जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले के बाद हमारा स्कोर 60/1 था। बीच में विकेट गिरने के बाद हमने रियलाइज किया कि 169-170 भी अच्छा स्कोर है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने सिमरजीत सिंह की खास तौर पर तारीफ की, जिन्होंने 150Kmph की रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गायकवाड़ ने कहा कि सिमरजीत सिंह को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन कभी भी बहुत देर नहीं होती है।
वह प्रैक्टिस सेशन में भी डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के आसपास गेंदबाजी कर रहा था। पहले हमने सोचा कि इंपैक्ट बैटर के तौर पर किसी बल्लेबाज को भेज दें। फिर लगा कि बल्लेबाज तो हमें 10-15 रन देगा, लेकिन गेंदबाज 2-3 अहम विकेट चटका कर दे सकता है।
उन्होंने कहा कि हमारे कुछ खिलाड़ियों को फ्लू हो गया है। सुबह तक हम स्योर नहीं थे कि कौन सा खिलाड़ी मैदान पर उतरेगा और कौन सा नहीं। जब प्लेइंग XI बनाने में ऐसी समस्या आ रही हो, उन हालात में जीत दर्ज करना सुकून देता है। हम प्लेऑफ में पहुंचने का हर संभव प्रयास करेंगे।
Chennai Super Kings | Grand Entry| IPL 2024 Points Table
IMU CET Exam Date 2024 : यहाँ से देखें IMU CET की परीक्षा का पूरा शेड्यूल!
Air Force Convoy Attack: जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक सैनिक शहीद, 4 घायल