स्पोर्ट्स डेस्क |
ICC Cricket World Cup: भारत की मेजबानी में विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें टूर्नामेंट हिस्सा लेगी जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के पांच मुकाबले खेले जाने हैं।
धर्मशाला में पहला मुकाबला 7 अक्तूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 10 अक्तूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होगा। 17 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड, 22 अक्तूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड और 28 अक्तूबर को न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा। सभी टीमें इस बार विश्व कप को हासिल करने की जीतोड़ कोशिश करेंगी।
इसी बीच खबर आ रही है कि क्रिकेट प्रेमी के दीदार के लिए विश्व कप के मैचों से पहले विश्व कप ट्रॉफी धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) लाई जाएगी। विश्व कप की ट्रॉफी के स्वागत के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गगल एयरपोर्ट पहुंचेगी ट्रॉफी
जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को विश्व कप ट्रॉफी 12:30 बजे गगल एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद शहीद स्मारक पर लाई जाएगी। इसके बाद मैक्लोडगंज ले जाया जाएगा, वहां से इसे स्टेडियम में पहुंचाया जाएगा, जहां पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।
उल्लेखनीय है कि भारत में हो रहे आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup) टूर्नामेंट की ट्रॉफी की यात्रा का सफर 27 जून से शुरू हुआ था। 11 चरणों में ट्रॉफी 18 देशों में घूमते हुए सितंबर के शुरू में भारत पहुंची है। इसके बाद ट्रॉफी को विश्व कप के मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों में लाया जा रहा है। जहाँ सभी क्रिकेट प्रेमी विश्व की ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) के मैचों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं जिन्हें समय पर पूरा कर लिया जाएगा। 27 अक्तूबर को धर्मशाला स्टेडियम में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप की ट्राॅफी पहुंचेगी। ट्राॅफी के स्वागत में स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।