[ad_1]
Dasara Box Office Collection Day 4: 30 मार्च को नानी स्टारर फिल्म ‘दसरा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। रिलीज होते ही इस पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना ढंका बजा दिया।
फिल्म दसरा को देखने के लिए पहले दिन ही सिनेमाघर खचाखच भर गए। साथ ही इस फिल्म ने भोला को टक्कर देते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा दिया है।
चौथे दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
इसके साथ ही इस फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को टिकट खिड़की पर 13 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इसके साथ ही नानी की इस फिल्म की कुल कमाई अब 58.05 करोड़ रुपये हो गई है। इसके साथ ही इस फिल्म में नानी की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है।
रौंगटे खड़े कर रही है फिल्म
वहीं, इस फिल्म का फर्स्ट हाफ हो या इंटरवल या क्लाइमेक्स सभी कुछ रौंगटे खड़े कर रहा है। साथ ही ये फिल्म बिना किसी तामझाम के बनाई गई है और इसलिए इसका हर एक सीन बेहद कमाल का है। साथ ही ये फिल्म कही भी अपनी पकड़ नहीं छोड़ती हैं और इसलिए अब ‘दसरा’ का क्रेज ऑडिय़ंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।
फिल्म के गाने भी बेहद शानदार
साथ ही सुधाकर चेरुकुरी और श्रीकांत चुंडी द्वारा निर्मित दसरा में नानी, कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार अहम किरदार निभाते नजर आ रहे है। वहीं, फिल्म में संतोष नारायणन ने म्यूजिक दिया है और इसके गाने भी बेहद शानदार हैं।
बेहद शानदार कमाई कर रही है फिल्म
नानी की पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ का कलेक्शन देखकर उम्मीद की जा रही है कि फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर लेगी। साथ ही इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में सिंगरेनी कोयला खानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष की एक अनूठी कहानी को दिखाया गया है।
[ad_2]
Source link