[ad_1]
नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में क्रिकेट का रोमांचक नजारा सामने आ रहा है। रविवार दोपहर डबल हेडर के तहत खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रनों की बारिश कर दी। कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग करने उतरीं कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने तबाही मचाई और शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले ही विकेट के लिए 162 रन ठोक डाले।
चार बल्लेबाजों ने मचाई तबाही
लैनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौके ठोक कुल 72 रन जड़े तो वहीं शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के कूट 84 रन ठोक डाले। वहीं तीसरे नंबर पर उतरीं मैरिजेन कैप ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 39 रन कूटे। चौथे नंबर पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंदों में 22 रन की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की चारों बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 223 रन का स्कोर बनाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Humari ladkiyaan chaa gayi 😍
Time to keep up the momentum and bring home the 𝙒 🙌#YehHaiNayiDilli #CapitalsUniverse #TATAWPL #RCBvDC pic.twitter.com/dyv3skRSGL
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 5, 2023
Mumbai Indians hit the joint second-highest total across major women’s T20 leagues 💪
🔗 https://t.co/OS4KmrsY5X | #WPL2023 pic.twitter.com/7Xw3atfSgP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 5, 2023
दिल्ली कैपिटल्स ने महिला टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास
दिल्ली कैपिटल्स ने इसी के साथ 223 रन ठोक महिला टी-20 क्रिकेट (लीग) में एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। कैपिटल्स सबसे रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई। इससे पहले ये रिकॉर्ड शनिवार को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। उसने 207 रन बनाकर दूसरा सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड साझा किया। हालांकि कैपिटल्स ने 223 रन ठोक ये रिकॉर्ड तोड़ डाला। अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड WBBL में सिडनी सिक्सर्स के नाम दर्ज है। सिक्सर्स ने 2017 में मेलबर्न स्टार्स वुमन के खिलाफ 4 विकेट खोकर 242 रन ठोक डाले थे। ये एक वुमंस टी-20 क्रिकेट (लीग) ईनिंग में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
[ad_2]
Source link