[ad_1]
नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में कैपिटल्स ने मुंबई को 66 गेंद रहते 9 विकेट से धो डाला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की टीम ने महज 9 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
शेफाली वर्मा ने की धमाकेदार ओपनिंग
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शेफाली वर्मा ने धमाकेदार ओपनिंग की। उन्होंने 15 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक 220 की स्ट्राइक रेट से 33 रन जड़े। वहीं कप्तान मैग लैनिंग ने 22 गेंदों में 32 और एलिस केप्सी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदो में 38 रन ठोक डाले। केप्सी ने 1 चौका-5 छक्के ठोक 223.53 की स्ट्राइक रेट से नाबाद रन कूट अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।
🔝 OF THE TABLE!@DelhiCapitals chase down the 🎯 with 11 overs to spare and move to the top of the points table!
Scorecard ▶️ https://t.co/Gcv5Cq5nOi#TATAWPL | #MIvDC pic.twitter.com/L1IGiCAEmg
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023
मुंबई इंडियंस का ताज छीना
इस जीत के साथ ही Delhi Capitals ने पॉइंट्स टेबल में लंबे समय से टॉप पर काबिज मुंबई इंडियंस का ताज छीन लिया है। अब दिल्ली कैपिटल्स 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर 10 पॉइंट्स और +1.987 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है। जबकि मुंबई इंडियंस 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर 10 पॉइंट्स और +1.725 की नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है।
MAXIMUM x 3 ft. @AliceCapsey 💥💥💥@DelhiCapitals are just 13 runs away from victory now!
Follow the match ▶️ https://t.co/Gcv5Cq5nOi#TATAWPL | #MIvDC pic.twitter.com/5CnwnurwXE
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023
आरसीबी और गुजरात जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर
सोमवार को दोपहर में खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल की। वॉरियर्स के जीतते ही आरसीबी और गुजरात जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। WPL फॉर्मेट के अनुसार टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर या प्लेऑफ खेला जाएगा। WPL के लीग मैचों के तहत अब सिर्फ दो मुकाबले ही बचे हैं। इसमें मंगलवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस, जबकि इसी दिन यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
यूपी वॉरियर्स को सीधे फाइनल खेलने के लिए दर्ज करनी होगी बड़ी जीत
यूपी वॉरियर्स के पास 8 पॉइंट्स हैं और उसकी नेट रन रेट माइनस में है। यदि उसे फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई करना है तो डीसी के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर उसे नीचे करना होगा, जबकि ये भी उम्मीद करनी होगी कि एमआई आरसीबी से हार जाए। हालांकि ये काफी मुश्किल काम होगा। यदि ऐसा न हुआ तो यूपी वॉरियर्स कम से कम एलिमिनेटर खेलेगी। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स भी टॉप पर रहने के लिए जी-जान लगा देंगी। देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम सीधे फाइनल का रास्ता तय करती है और कौनसी दो टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है।
[ad_2]
Source link