Document

Devdutt Gajanan First Look As Hanuman: हनुमान जयंती पर राम भक्ति में लीन दिखे ‘पवनपुत्र’, ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर जारी

[ad_1]

kips1025

Devdutt Gajanan First Look As Hanuman: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आने वाली है, जिसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ये फिल्म खूब सुर्खियों में भी है।

इस बीच अब हनुमान जयंती के खास मौके पर फिल्म से भगवान हनुमान का लुक रिवील किया गया है, जिससे देखकर फैंस बहुत खुश हैं। फिल्म आदिपुरुष में देवदत्त गजानन (Devdutt Gajanan) हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे।

हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर हुआ था रिलीज

बता दें कि हाल ही में इस फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज किया गया था, जिसमें तेलुगु सुपरस्टार प्रभास को ​​​​भगवान राम के रूप में दिखाया गया है। वहीं, कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है और सैफ अली खान ने रावण का रोल निभाया है।

भगवान हनुमान के लुक ने जीता फैंस का दिल

इस बीच भगवान हनुमान के लुक को रिवील करते हुए प्रभास ने इंस्टाग्राम पर देवदत्त गजानन नागे का लुक रिवील किया है। इसके साथ ही प्रभास ने कैप्शन में लिखा कि- ‘राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान!’

संस्कृत महाकाव्य रामायण पर आधारित है फिल्म

फिल्म से भगवान हनुमान का ये लुक देखकर फैंस इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और लाइक कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म को ओम राउत ने बनाया है और ये फिल्म संस्कृत महाकाव्य रामायण पर आधारित एक भारतीय पौराणिक फिल्म है।

मोटे बजट की फिल्म है आदिपुरुष

बता दें कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा की अब तक की मोटे बजट की फिल्म है। हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर को भी रिलीज किया गया था। हालांकि पोस्टर को लेकर फैंस ने इस पर खूब प्यार भी लुटाया तो वहीं, इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया। इस फिल्म के पोस्टर को लेकर ट्रोलर्स ने खूब कमेंट्स किए और एक यूजर ने लिखा कि- ” प्लीज रहने दो क्यों मजाक बना रहे हो क्लचर का।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि- “100%फ्लॉप”



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube