[ad_1]
BBL: बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में सिडनी ने रनों से शानदार जीत हासिल की, लेकिन इस मैच में एक यॉर्कर की जमकर चर्चा हो रही है। सिडनी के तेज गेंदबाज बेन ड्वारसुइस ने एलेक्स केरी को परफेक्ट यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
एलेक्स केरी क्लीन बोल्ड
13 ओवर में जब एलेक्स केरी 34 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी सिडनी के तेज गेंदबाज ने ओवर की आखिरी गेंद बिल्कुल गोली की रफ्तार से परफेक्ट यॉर्कर फेंकी, जिस पर एलेक्स केरी चारो खाने चित हो गए और उनके स्टंप बिखर गए, उनका विकेट गिरते ही एडिलेड की टीम भी दवाब में आ गई और ज्यादा स्कोर नहीं बना पाई।
Sixers feeling pretty good after that one! 😎 #BBL12 pic.twitter.com/OzDxRojtfY
— KFC Big Bash League (@BBL) January 17, 2023
वहीं मैच में ड्वारसुइस ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट निकाले, इस दौरान उनकी इकॉनमी 7 की रही। लेकिन ड्वारसुइस ने जिस रफ्तार से केरी को बोल्ड मारा उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि बिग बैश लीग में अब बैटिंग और बॉलिंग में शानदार कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है।
और पढ़िए – ICC Test Ranking: आईसीसी से हुई बड़ी गफलत, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में कौन है टेस्ट की नंबर वन टीम ?
सिडनी ने 59 रनों से जीता मैच
वहीं मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम महज 19 ओवर में 10 विकेट गवांकर केवल 144 रन ही बना पाई और इस तरह से मैच सिडनी ने जीत लिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link