[ad_1]
नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले में रोमांचक नजारे देखने को मिले। इस मैच में संकट में चल रही कीवी टीम को ग्लेन फिलिप्स ने संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक डाली। ग्लेन टॉम लैथम के आउट होने के बाद मैदान पर आए और आते ही रनों की बारिश शुरू कर दी। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दे दनादन 3 चौके और 4 छक्के ठोक डाले। ग्लेन ने मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ की जमकर कुटाई की। उन्होंने दोनों गेंदबाजों के ओवरों में जमकर चौके-छक्के कूट डाले।
पाकिस्तानी खेमे में मचा दी हलचल
ग्लेन की आतिशी बल्लेबाजी देख पाकिस्तानी खेमे में हलचल मच गई। 41वें ओवर में मोहम्मद वसीम की शॉर्ट बॉल पर ग्लेन ने क्रीज पर खड़े-खड़े वाइड लॉन्ग की ओर धमाकेदार छक्का ठोक तबाही मचा डाली। ये गगनचुंबी छक्का देख मोहम्मद वसीम दंग रह गए। ग्लेन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 44वें ओवर में ही 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया।
Glenn Phillips is playing on another
pitch 🔥🙏🏽#PakvsNZ pic.twitter.com/4DHsIkWLmL— Over Thinker Lawyer 🇵🇰 (@Mujha_q_Nakala) January 13, 2023
न्यूजीलैंड को जीत दिलाकर लौटे फिलिप्स
ग्लेन अंत तक मैदान में डटे रहे और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे। उन्होंने निचले क्रम पर एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद शानदार बल्लेबाजी की। फिलिप्स ने कुल 42 गेंदों में चार चाैके-चार छक्के ठोक नाबाद 63 रन जड़े। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कीवी टीम ने इस फाइनल मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया। कीवी टीम के लिए डेवोन कॉनवे ने 52, केन विलियमसन ने 53 और डेरिल मिशेल ने 31 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की टीम अब भारत का दौरा करेगी।
[ad_2]
Source link