जानिए! GT vs CSK मैच से जुडी कुछ खास जानकारियां और खिलाडियों से गप शप

Photo of author

Tek Raj


GT vs CSK Match Highlights And Gossip Today

GT vs CSK Match Highlights And Gossip Today: गुजरात टाइटंस ने IPL 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से करारी शिकस्त दी है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतकों और इन दोनों के बीच 210 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के बूते गुजरात ने तीन विकेट पर 231 का स्कोर बनाया।

kips600 /></a></div><p>शुभमन ने 55 गेंद में 104 तो सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन की पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर 13 छक्के और 14 चौके लगाए। इसके जवाब में चेन्नई आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से डेरिल मिचेल (63) और मोईन अली 56) ने अर्धशतक लगाए, तो आखिरी ओवर्स में एमएस धोनी ने 11 गेंद में 26 रन की पारी खेली लेकिन लक्ष्य पार नहीं हुआ।</p><p>गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। गुजरात की यह पांचवीं जीत रही और वह अंक तालिका में आठवें नंबर पर है। उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें बनी हुई हैं। चेन्नई इस हार के बाद चौथे पायदान पर ही है, लेकिन उसे आगे जाने के लिए अब आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे।</p><h3><strong>GT vs CSK: हार के बाद धोनी ने शुभमन गिल की पीठ थपथपाई</strong></h3><p>माही ने  कुछ इस अंदाज में शुभमन गिल को जीत की बधाई दी। GT के 231/3 के जवाब में CSK 196/8 ही बना सकी। धोनी ने हार के बावजूद युवा कप्तान शुभमन गिल की पीठ पर हाथ फेरकर महेंद्र सिंह धोनी ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।शुभमन गिल ने 55 गेंद पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 104 जड़े। 22 वर्षीय साईं सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 51 गेंद पर 201.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। शुभमन गिल ने साईं सुदर्शन के साथ ओपनिंग विकेट के लिए 104 गेंद पर 210 रन की साझेदारी निभाई।</p><figure id=GT vs CSK Match Highlights And Gossip Today
मैच से जुडी कुछ खास जानकारियां और खिलाडियों से गप शप

अफगान स्पिनर राशिद खान ने धोनी को लेकर कही ये बात 

GT vs CSK मैच के बाद अफगान स्पिनर  राशिद खान ने कहा है कि मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं, मुझे उस दौर में खेलने का मौका मिला जब महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे हैं। जब धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, स्टेडियम का माहौल बदल जाता है। ग्राउंड पर मौजूद हर खिलाड़ी को पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। मैं महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलते हुए हमेशा खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं। हालांकि यह बात भी उतनी ही सही है कि मुझे गुजरात टाइटंस के लिए मैच जीतकर बहुत खुशी मिली। हम 232 का लक्ष्य बचा रहे थे। मैंने 4 ओवर में 38 रन खर्च कर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। थाला ने 11 गेंद पर 236.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 1चौके और 3 छक्कों की मदद से 26* रन बनाए, जिसे देखकर उनके फैंस को अच्छा लगा होगा। मैं खुद भी माही भाई का बहुत बड़ा फैन हूं।

कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने घटिया फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया

GT vs CSK मैच के बाद CSK कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने GT के खिलाफ मिली 35 रन की हार के लिए घटिया फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया है। ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हमने फील्डिंग से 10-15 रन एक्स्ट्रा दिए। हम अपने प्लान को लागू करने में सफल रहे, लेकिन शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने बेहतरीन शॉट्स खेले। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 104 गेंद पर 210 रन की साझेदारी क्रूशियल रही। जब दो बल्लेबाज इतनी बेहतरीन लय में खेल रहे हों, तब आप उन्हें कंट्रोल नहीं कर सकते। अभी मुझे आपसे बात करते ही फ्लाइट पकड़नी है क्योंकि रविवार को 3:30 से हमें चेपॉक स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ उतरना है।

पार्टनरशिप ने गुजरात टाइटंस की जीत सुनिश्चित कर दी

GT vs CSK मैच: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त देने के बाद कहा, जब एक लाख लोग आपका समर्थन कर रहे होते हैं तब किसी भी टीम को हराना आसान हो जाता है। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमारे दिमाग में कोई टारगेट नहीं था। हम सिर्फ मिल रहे मौकों का फायदा उठा रहे थे। लास्ट ईयर भी मैंने और साईं सुदर्शन ने साथ में काफी बल्लेबाजी की थी। उसके साथ बैटिंग करने में बहुत मजा आता है। मुझे पता है कि आंकड़ों के हिसाब से 210 रन की साझेदारी गुजरात टाइटंस के लिए IPL की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाते हुए हमारा काम आसान कर दिया। लास्ट ईयर उनकी गेंदबाजी टूर्नामेंट की खोज रही थी। इस साल भी उन्होंने लाजवाब बॉलिंग की है। 2-3 खराब गेम किसी के साथ भी हो सकते हैं। एक समय हम लोगों को लग रहा था कि 250 रन आराम से बन जाएंगे, लेकिन CSK वालों ने अंतिम 3 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि मुझे अभी भी फीलिंग आ रही है कि हम 10-15 रन कम रह गए। मैं मैच के लिहाज से बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि नेट रन रेट के हिसाब से कह रहा हूं। खैर आगे उसमें सुधार करने की कोशिश करूंगा।

 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example