Document

ICC Men’s T20 Team of the Year 2022 का ऐलान, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

[ad_1]

kips1025

ICC Men’s T20 Team of the Year 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा साल भर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर नजर रखी जाती है और फिर बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी प्लेयर्स को मिलाकर एक टीम बनाई जाती है। इसी कड़ी में आईसीसी ने हाल ही में मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022 को जारी कर दिया है। इस टीम में आईसीसी ने उन सभी खिलाड़ियों को रखा है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से 2022 में सभी को इंप्रेस किया। इस टीम में भारत की तरफ से विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है।

ICC Men’s T20 Team of the Year 2022: इन खिलाड़ियों का किया गया चयन

जॉस बटलर और मोहम्मद रिजवान करेंगे ओपनिंग

आईसीसी द्वारा जारी की गई टीम में ओपनर के तौर पर जोस बटलर को शामिल किया गया है। उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है। बटलर ने साल 2022 में 15 मैचों में 462 रन बनाए और टी20 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को भी शामिल किया गया है। रिजवान ने टी20 में 990 रन बनाए और पाकिस्तान को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को मिली जगह

आईसीसी ने अपनी टीम में तीसरे स्थान पर विराट कोहली को रखा है। कोहली के लिए 2022 का साल खतरनाक रहा था और वे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। कोहली ने 2022 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली थी वो आज भी सभी को याद है।

वहीं आईसीसी ने चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है। सूर्या 2022 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। सूर्या ने अपने शॉट्स से सभी को हैरान कर दिया और कई दिग्गजों को इस साल पछाड़ दिया। ॉ

ग्लेन फिलिप्स और सिकंदर रजा

आईसीसी ने अपनी टीम में पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को रखा है जिन्होने टी20 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ी थी। वहीं इसके साथ जिम्बाब्वे के सिंकंदर रजा को भी शामिल किया गया है जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से गदर मचाया था।

हार्दिक पांड्या और सैम कुरेन ऑलराउंडर

आईसीसी की टीम में सांतवे नंबर पर भारत के भविष्य के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या को शामिल किया है। हार्दिक पांड्या के लिए ये साल बेहद खास रहा था और उन्होंने गेंद और बल्ले से गदर मचाया। वहीं आंठवे नंबर पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सैम कुरेन को शामिल किया गया है।

इन गेंदबाजों को किया गया शामिल

आईसीसी ने अपनी टीम में गेंदबाजों में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को शामिल किया है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 15 विकेट लिए थे। इसके अलावा पाकिस्तान के हारिस राउफ और आयरलैंड के जोश लिटिल को शामिल किया गया है जिन्होंने हैट्रिक ली थी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube