[ad_1]
Suryakumar Yadav: आईसीसी ने बुधवार को मेंस टी20 की बैटिंग रैंकिग जारी की है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने एक फिर कमाल किया है। वह 910 अंकों के साथ टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं। 910 रेटिंग के साथ सूर्यकुमार यादव T20I में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा उच्चतम रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
पिछली रैंकिंग में सूर्या ने 890 रेटिंग प्वाइंट थे, लेकिन इस बार उन्होंने 20 रेटिंग प्वाइंट का इजाफा किया है। सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मैच में पारी को संभालते हुए 26 रन बनाए थे और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। लिहाजा उन्हें इस पारी का फायदा रैंकिंग में मिला है।
Surya continues to shine on the @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings 🔥#ICCRankings | Details ⬇️https://t.co/APBgTrIHGO
— ICC (@ICC) February 1, 2023
टी-20 बैटिंग आलटाइम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर सूर्या
वहीं अगर ऑलटाइम टी20 बैटिंग रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड के डाविड मलान टॉप प हैं। मलान ने 2020 में केपटाउन में 915 अंकों की रेटिंग हासिल की थी, इस लिस्ट में अब सूर्या दूसरे नंबर पर आ गए हैं, जिनके पास आलटाइम टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 910 रेटिंग प्वाइिंट के साथ दूसरा स्थान है।
सूर्या ने साल 2022 में मचाया था धमाल
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वह ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप में 6 मैचों में कुल 239 रन बनाते हुए टी20 रैंकिंग में नंबर वन बने थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्या को पिछले महीने ही ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर का नाम दिया गया था।
मेंस टी20 बैटिंग रैंकिग टॉप पांच बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव- 908 रेटिंग प्वाइंट
मोहम्मद रिजवान- 836 रेटिंग प्वाइंट
डेवोन कॉन्वे- 788 रेटिं प्वाइंट
बाबर आजम- 778 रेटिंग प्वाइंट
एडिन मार्करम- 748 रेटिंग प्वाइंट
[ad_2]
Source link