Document

ICC T20 Rankings में शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग, नंबर 1 बनने के करीब पहुंचे हार्दिक पांड्या, देखें लिस्ट

[ad_1]

kips

ICC T20 Rankings 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्नारा फरवरी महीने की पहले रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें टी20 में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस हफ्ते ज्यादा मैच नहीं खेले गए लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 का आखिरी मैच हुआ था जिसके हिसाब से रैंकिंग में बदलाव हुआ है। ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को फायदा हुआ है इसके साथ ही हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने भी बढ़त प्राप्त की है।

शुभमन गिल ने लगाई 168 पोजिशन की छलांग

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बना रहे हैं। उन्हें हाल ही में आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए भी चयनित किया है। वही इस अवॉर्ड के अलावा वे आईसीसी की रैंकिंग में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। भारत के उभरते हुए सितारे शुबमन गिल ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से 168 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। गिल पहले आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 100 में भी नहीं थे। सिर्फ 6 मैच खेलने के बाद वह 30वें स्थान पर आ गए हैं।

शुबमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए थे, इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 13 चौके लगाए थे। अपने डेब्यू के एक महीने के अंदर ही वह आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में भारत के टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए।

नंबर 1 ऑलराउंडर बनने के करीब हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज में ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी गदर मचाया। इसी के चलते हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान आगे आ गए हैं, पहले वह तीसरे स्थान पर थे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट्स लिए थे और अब वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक टॉप पर मौजूद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से महज दो रेटिंग पॉइंट पीछे हैं।

ICC T20 Rankings देखने के लिए यहां क्लिक करें

अर्शदीप सिंह ने लगाई 8 पोजिशन की छलांग

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में लम्बी छलांग लगाई है। पहले अर्शदीप 21वें नंबर पर थे, अब ताजा रैंकिंग में उन्होंने 8 पायदान की छलांग लगाई है। अर्शदीप 635 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 13वें नंबर पर आ गए हैं।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube