Document

ICC Under-19 Women’s T20 WC: भारत की इस बेटी ने पूरे विश्वकप में ठोके सबसे ज्यादा रन, देखिए देखिए टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

[ad_1]

kips

Shweta Sehrawat: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर 19 विश्वकप जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को 7 रनों से एकतरफा अंदाज में हराया। इस विश्वकप में Shweta Sehrawat सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 297 रन बनाए।

Shweta Sehrawat ने टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हालांकि फाइनल में वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले ने आग उगली। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड की कप्तान 293 रनों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

अंडर 19 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान शैफाली वर्मा भी शामिल हैं, इस लिस्ट में वह 172 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि चौथे स्थान पर पाकिस्तान की आयमन फातमा 172 रनों के साथ मौजूद हैं, इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया प्लिम्मर का नाम है, जिन्होंने 155 रन बनाए हैं।

आईसीसी अंडर 19 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

श्वेता शेरावत- 297
ग्रेस स्क्रिवेंस- 293
शैफाली वर्मा- 172
आयमन फातमा- 172
जॉर्जिया प्लिम्मर- 155

ऐसा रहा अंडर 19 विश्वकप फाइनल मुकाबला

अगर फाइनल मैच की बात करें तो यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम स्थित स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद 69 रन का टारगेट को भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

टिटास साधू को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

टीम इंडिया के लिए फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वालीं टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने 6 रन पर 2 विकेट लिए। वहीं इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने 7 मैचों में 293 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी चटकाए।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube