[ad_1]
IND vs AUS: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर पकड़ मजबूत करती जा रही है। पहले शमी-सिराज ने जलवा दिखाया तो अब रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। जडेजा ने दो गेंदों में लगातार दो विकेट निकाल ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाल दिया है। जडेजा ने मैट रेनशॉ को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
आते ही वापस लौट गए Renshaw
रवींद्र जडेजा ने पहले संभलकर खेल रहे मार्शन लाबुशेन को आउट किया, उनके आउट होते ही बल्लेबाजी करने आए मैट रेनशॉ जडेजा की पहली ही गेंद पर गच्चा खा गए और आते ही वापस लौट गए। जडेजा ने गेंद को बिल्कुल सीधा रखा, जो मैट रेनशॉ के पेड से टकराई। जिसके बाद जडेजा ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी।
2 in 2 for Ravindra Jadeja, he is back, Sir is back.
Jadeja: 11-7-16-2 so far – The MVP of Indian Test Cricket !#TeamIndia #BCCI #RohitSharma #ViratKohli #RavindraJadeja #INDvAUS #INDvsAUSpic.twitter.com/ve8VL2d97u
— MS Dhoni ❤️ #IPL2023 (@CricCrazySubs) February 9, 2023
हालांकि मैट रेनशॉ ने रिव्यू लिया, लेकिन गेंद सीधी स्टंप में जाती दिख रही थी, ऐसे में थर्ड अंपायर ने भी मेन अंपायर का फैसला बरकरार रखा और मैट रेनशॉ को आउट करार दिया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लग गया। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों में जश्न शुरू हो गया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
[ad_2]
Source link