[ad_1]
IND vs AUS: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटेगी। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अब टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटेंगे। वहीं टीम इंडिया के एक और बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने शुरू की प्रैक्टिस
टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुजारा ने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा Getting ready for india australia पुजारा इन तस्वीरों में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Getting ready for 🇮🇳 vs 🇦🇺 pic.twitter.com/g8c1RRqUbO
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) January 31, 2023
पुजारा से बड़ी पारियों की उम्मीद
चेतेश्वर पुजारा की गिनती टेस्ट में टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में की जाती है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में उनसे बड़ी पारियों की उम्मीदें होगी। क्योंकि पुजारा अगर फॉर्म में होते हैं तो वह शानदार बल्लेबाजी करते हैं। खास बात यह है कि उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुके हैं 204 रनों की पारी
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 37 पारियों में उन्होंने 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 54.08 का रहा है। जबकि पुजारा ने इस दौरान 5 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 204 रनों की पारी भी शामिल हैं। ऐसे में पुजारा से इस सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
IND vs AUS Test Schedule: ये है टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
- दूसरा टेस्ट,17-21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट,9-13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
[ad_2]
Source link