[ad_1]
IND vs AUS: टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वनडे में खराब प्रदर्शन जारी है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में भी गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। 3 मैच की वनडे सीरीज में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सूर्या बिना खाता खोले आउट हो गए।
सूर्या के इस खराब प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ी उन्हें अपना गेम सुधारने का बोल रहे हैं। वहीं दूसरे उनकी जगह किसी और प्लेयर को मौका देने की मांग कर रहे हैं। भारतीय टीम के स्कवॉड में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं जो कि इस पोजिशन पर भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। ऐसे में हम आपकों तीन खिलाड़ियों का नाम बताने वाले हैं जो कि इसके लिए परफेक्ट फिट हैं।
1. संजू सैमसन
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 11 वनडे मैच खेले हैं हालांकि उनका इसमें रिकॉर्ड बेहतर रहा है। उन्होंने टीम के लिए 66 के एवरेज से 330 रन बनाए हैं और इसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। उनका एवरेज इस फॉर्मेंट में विराट कोहली से भी ज्यादा है। कोहली का एवरेज वनडे में 57.33 का ही है।
2. रजत पाटीदार
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं हालांकि उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ गेंदबाजी के खिलाफ टीम उन्हें मौका दे सकती है। उन्होंने पिछले आईपीएल में शतक भी जड़ा था।
3. ईशान किशन
भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे ईशान किशन वैसे तो ओपनिंग करते हैं लेकिन उन्हें टीम द्वारा नीचे की ओर खिलाया जा सकता है। किशन को रोहित शर्मा की मौजूदगी के चलते कम मैच खेलने का मौका मिला है लेकिन फिर भी उन्होंने सभी को इंप्रेस किया है। उन्होंने पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश में ही दोहरा शतक ठोका था। उन्होंने 14 वनडे में 43 की औसत से 510 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।
[ad_2]
Source link