Document

IND vs AUS: सूर्यकु्मार यादव भी लगाएंगे टेस्ट में चौके छक्के ?, इस वजह से मिल सकता है मौका

[ad_1]

kips

Suryakumar Yadav: 9 फरवरी से शुरू होने जा रही भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के मिस्टर-360 सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा या नहीं, इस बात को लेकर चर्चा तेज हैं। क्योंकि टी-20 में धमाल मचाने वाले सूर्या को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। जहां एक बात उनके फेवर में जाती दिख रही ही है।

स्पिन को अच्छा खेलते हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव को पहले टेस्ट में मौका मिलेगा या नहीं यह तो 9 फरवरी को पता चलेगा। लेकिन सूर्या के फेवर में एक बात जाती दिख रही है, वो यह है कि टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते पहले मुकाबले से बाहर हैं। ऐसे में सूर्या को मौका मिल सकता है, क्योंकि वह स्पिन बॉलिंग को शानदार तरीके से खेलते हैं। इसके अलावा सूर्या तेज बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में वह स्ट्राइक को रोटेट करते रहेंगे। जो उनके फेवर में जाता दिख रहा है।

और पढ़िए – ZIM vs WI: गैरी बैलेंस ने सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

नागपुर में स्पिनर का बोलबाला

सूर्यकुमार यादव स्पिन गेंदबाजी को बेहद अच्‍छे से खेलते हैं, इसलिए कप्तान रोहित शर्मा को उन्हें मौका दे सकते हैं। क्योंकि नागपुर की पिच पर स्पिनर का बोलबाला देखने को मिलता है। ऐसे में अगर रोहित को बल्लेबाजी मजबूत करनी होगी, तो इसके लिए वह सूर्यकुमार यादव पर दांव लगा सकते हैं।

और पढ़िए – पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, लंबे छक्के लगाने में थे माहिर

फॉर्म में हैं सूर्या

खास बात यह है कि सूर्यकुमार यादव ने टी-20 क्रिकेट ज्यादा खेली हैं। जिसमें उन्होंने शानदार बैटिंग की है। इसके अलावा सूर्या ने इस साल जो रणजी मैच खेले हैं, उसमें भी उन्होंने शानदार बैटिंग की है। सूर्या के पास टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करने का अनुभव है। सूर्या ने घरेलू क्रिकेट की 132 पारियों में 5549 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 28 अर्धशतक भी शामिल हैं। सूर्या घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि सूर्या स्पिन बॉलिंग भी करते हैं। ऐसे में उनसे बॉलिंग भी करवाई जा सकती है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube