[ad_1]
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम 117 रन पर सिमट गई। महज 117 रन पर आलआउट होने वाली टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में सबसे सबसे छोटा स्कोर है। वहीं वनडे फॉर्मेट में ओवरआल यह भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का वनडे में सबसे कम स्कोर
63, सिडनी, 1981
100, सिडनी, 2000
117, विशाखापत्तनम, आज
125, सेंचुरियन, 2003
145, मेलबर्न, 1992
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1981 में खेले गए वनडे मैच में टीम इिंडिया 63 रन पर समिट गई है। यह दोनों टीमों के बीच हुए मैच में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है। इसके बाद 2000 में भारत सिडनी में ही 100 रन पर आलआउट हुई थी।
घरेलू सरजमीं पर भारत का सबसे कम वनडे स्कोर
78 बनाम श्रीलंका, कानपुर, 1986
100 बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 1993
112, बनाम श्रीलंका, धर्मशाला, 2017
117 बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, आज
135 बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी, 1987
अगर घरेलू सरजमीं की बात करें तो भारत ने सभी टीमों के खिलाफ आज अपना चौथा सबसे कम स्कोर दर्ज किया है। सन 1986 में भारत ने कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे 78 रन बनाए थे। इसके बाद 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम अहमदाबाद में 100 रन पर सिमट गई थी। फिर 2017 में धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने 112 बनाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे कम 117 रनों का रिकॉर्ड बना है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के पांच विकेट महज 49 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 117 रन ही बना पाई। भारत के लिए विराट कोहली ने 31, जबकि अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 118 रन बनाने होंगे।
[ad_2]
Source link