स्पोर्ट्स डेस्क|
Ind vs Ban Match Update: अंतिम 4 में से बांग्लादेश के हाथों 3 वनडे हारकर भारत विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) में आज दोपहर 2 से बांग्लादेश से भिड़ेगा। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में हाल ही में दो मैचों में बड़े उलटफेर हुए हैं। साथ ही भारत के खिलाफ पिछले चार मैचों में बांग्लादेश का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। इन दोनों ही बातों को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस मुकाबले में कोई जोखिम लेने से बचना चाहेगी।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे के ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का एवरेज स्कोर 307 रन है। यहां 7 वनडे खेले गए हैं, जहां 4 बार पहले बैटिंग करने वाली और 3 बार सेकंड बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है। बांग्लादेश के खिलाफ 2 हार बाइलैटरल सीरीज में आई थी और अंतिम शिकस्त एशिया कप में झेलनी पड़ी थी। इस मैच में एक और आंकड़ा भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ा रहा है।
साल 2022 से इंडियन बैटर्स लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के सामने 42 दफे आउट हुए हैं। इस पीरियड में लेग स्पिनर्स ने 21 बार और ऑफ स्पिनर्स ने 24 दफे भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन चैंपियन लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ आखिरी 4 वनडे मुकाबलों में 18 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं।
मुकाबले से पहले विराट कोहली ने कहा कि शाकिब का गेंद पर कंट्रोल कमाल का है और वह अनुभवी गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से बॉल डालते हुए काफी कम इकोनॉमी के साथ बल्लेबाजों को फंसाने की क्षमता रखते हैं। विराट ने अंत में कहा कि हमें बांग्लादेश के खिलाफ अपना टॉप क्लास गेम खेलना होगा।
अफगानिस्तान को ओपनिंग मैच में चित करने के बाद बांग्लादेश को इंग्लैंड के हाथों 137 रन से और न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराकर अपने तीनों मैच जीते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरूवार को पुणे में बारिश नहीं होगी। भारत-बांग्लादेश मैच के दिन पुणे में खिली धूप रहेगी।
पहले अंदेशा जताया गया था कि बांग्लादेश और भारत (Ind vs Ban) का मैच बारिश में धुल सकता है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर आज शतक लगाते हैं, तो वह वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतकों की हैट्रिक पूरी कर लेंगे। रोहित ने इससे पहले 2015 में मेलबर्न में खेले गए वर्ल्ड कप मैच 137 रन और 2019 में बर्मिंघम में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। अगर वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं। 3 में भारत और 1 में बांग्लादेश को जीत मिली। दोनों के बीच पहला मैच 2007 के वर्ल्ड कप में खेला गया था, इसे बांग्लादेश ने जीता था।
2007 वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.3 ओवर में 191 पर सिमट गई थी। जवाब में बांग्लादेश ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर दिया था। इसी हार के साथ भारत लीग स्टेज में ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था। इस मैच के बाद वनडे वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 भिड़ंत और हुई, हर बार जीत भारतीय टीम के हिस्से आई। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 40 वनडे खेले गए हैं। भारत को 31 और बांग्लादेश को 8 में जीत मिली है। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा। भारत के लिए केएल राहुल जब आखिरी दफा इस मैदान पर खेलने उतरे थे, तब उन्होंने शतक लगाया था।
भारत के लिए इस वर्ल्ड कप के तीन मैच में सर्वाधिक 217 रन रोहित शर्मा के नाम हैं। हिटमैन 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ चुके हैं। जसप्रीत बुमराह 3 मैच में 3.44 इकोनॉमी के साथ सर्वाधिक 8 विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इस वर्ल्ड कप में मुशफिकुर रहीम ने 3 मैच में 2 अर्धशतकों के साथ सर्वाधिक 119 रन बनाए हैं। 3 मैच में 5 विकेट के साथ शाकिब सबसे सफल बांग्लादेशी गेंदबाज हैं।