[ad_1]
Suryakumar Yadav: पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 177 रनों का टारगेट दिया है, हालांकि मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा रांची में भी देखने को मिला।
बाउंड्री पर सूर्या ने किया मनोरंजन
दरअसल, पहली पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी कुछ दर्शकों ने चिल्लाया, ‘किसी ने मेरा दिल सुटया, सूर्या’ दर्शकों ने सूर्या की तरफ देखते हुए यह गाना गया, जिसके बाद सूर्या ने भी तालियां बजाकर दर्शकों का उत्साहवर्धन किया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#INDvsNZ @surya_14kumar Viral video Ranchi Cricket 🏏 live
Click here Full Video::
👇👇👇👇 https://t.co/Fuiv9JZA0F
🖕🖕🖕🖕🖕
jine mera dil luteya Suryakumar yadav dance #shorts #SuryaKumarYadav #suryakumar #sky #cricket #viral #ranchi #ms #indvsnz #1stt20i #youtubeshorts pic.twitter.com/Lcgt9CabJ1— Babu Choudhary® (@Babu__0) January 27, 2023
सूर्यकुमार यादव ने मैच में भी शानदार बैटिंग की, सूर्या ने 34 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, इस दौरान सूर्या ने 6 शानदार चौके और 2 जबरदस्त छक्के लगाए, ऐसे में पहले सूर्या ने फील्डिंग और बाद में बैटिंग से रांची के ग्राउंड में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
भारतीय टीम
कप्तान-हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की टीम
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (wk), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (c), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
[ad_2]
Source link