स्पोर्ट्स डेस्क |
IND vs SA 1s T20 Highlights:
भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa vs India 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है। लगातार बारिश से मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। ये मैच डरबन में खेला जाना था। अब सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को ओवरल के मैदान पर खेला जाएगा।
दरअसल, अंपायर्स और मैच से जुड़े अधिकारियों ने लंबे वक्त तक बारिश रुकने का इंतजार किया, लेकिन करीब ढाई घंटे के इंतजार के बाद ऑफिशियल्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया। भारतीय समय के हिसाब से यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होना था। वहीं मैच का टॉस सात बजे होना था।
बारिश के बाबजूद भी स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों को मैच के शुरू होने की उम्मीद में इंतजार कर रहे रहे। लेकिन बारिश नहीं रुकी जिसके बाद अंपायर्स और मैच से जुड़े अधिकारियों ने लंबे वक्त तक बारिश रुकने का इंतजार किया, लेकिन करीब ढाई घंटे के इंतजार के बाद ऑफिशियल्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1s T20) की बीच टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जा रहा है। ऐसे में विदेशी धरती पर टी20 क्रिकेट में अपने युवा खिलाड़ियों को परखने का टीम इंडिया के लिए ये काफी अच्छा मौका है। बता दें, टी20 विश्व कप 2024 इस बार विदेशी धरती पर खेला जाएगा।
IND vs BAN: विराट कोहली के 48वें वनडे शतक के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा
IT Raid On Dhiraj Sahu: देश में इतना बड़ा भ्रष्टाचार, पर कांग्रेस चुप : खन्ना