Document

IND vs SL 2nd ODI: भारत की श्रीलंका के हाथों 32 रन से करारी हार

IND vs SL 2nd ODI: भारत की श्रीलंका के हाथों 32 रन से करारी हार

IND vs SL 2nd ODI: कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में किसी ने भी नहीं सोचा था कि भारत को मेजबानों के हाथों 32 रन से हार झेलनी पड़ेगी। इस जीत के साथ श्रीलंका ने भारत पर 1-0 से बढ़त बना ली है। एक दिन पहले शुक्रवार को खेला गया पहला मैच टाई हो गया था. भारत की करारी हार के लिए इकलौते जिम्मेदार श्रीलंकाई लेग स्पिनर जेफ्री वेंडारसे रहे।

kips

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में शीर्ष क्रम पर सिराज की सनसनी सिर चढ़कर बोली और इन-फॉर्म पथुम निसानका (0) बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यहां से अविष्का फर्नांडो (40) और कुसल मेंडिस (30) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जरूर जोड़े, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। निचले क्रम मे डुनिथ वेलेगेज (39) और कामिंदु मेंडिस (40) ने उपयोगी योगदान दिया, तो श्रीलंका कोटे के ओवरों में 9 विकेट पर 240 तक पहुंचने में सफल रहा। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, कुलदीप यादव ने दो, तो सिराज और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया।

जीत के लिए 241 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुवात जबरदस्त रही कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़ककर जीत का मजबूत आधार रख दिया था। लेकिन ये दोनों क्या गए कि एक छोर पर अक्षर पटेल (44) को छोड़कर सभी को लकवा मार गया। वेंडारसे नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे और पूरी भारतीय टम 42.2 ओवरों मे 208 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत की इस करारी हार के लिए इकलौते जिम्मेदार श्रीलंकाई लेग स्पिनर जेफ्री वेंडारसे रहे, जिन्होंने 10 ओवरों में 33 रन देकर 6 विकेट चटकाकर भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों की सारी अकड़ निकाल दी। वंडारसे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube