Document

IND vs SL: 8 साल की उम्र से पकड़ी रफ्तार, IPL में बरसे करोड़ों, अब डेब्यू में उड़ा दी लंका की धज्जियां

[ad_1]

kips1025

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी-20 मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में डेब्यू टर्न शिवम मावी का जलवा देखने को मिला, शिवम ने शानदार बॉलिंग करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों पर लगाम लगा दी। इससे पहले आईपीएल ऑक्शन में भी शिवम पर 6 करोड़ रुपए की बोली लगी थी। लेकिन शिवम में क्रिकेट के गुण बचपन से ही थे।

4 विकेट लेकर किया शानदार डेब्यू

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शिवम मावी को डेब्यू का मौका मिला, जिसे उन्होंने जमकर भुनाया, शिवम ने किफायती गेंदबाजी की, उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान शिवम की इकोनमी 5.50 की रही।

हार्दिक की कप्तानी में मिला मौका

यूपी के तेज गेंदबाज शिवम मावी को भी पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है, बता दें कि इस साल होने वाले IPL-2023 के लिए शिवम मावी पर गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है, आईपीएल में गुजरात की कप्तानी भी हार्दिक के हाथों में है, जबकि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज की कप्तानी भी हार्दिक ही कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें पहले ही मैच में मौका मिला।

8 साल की उम्र से कर रहे बॉलिंग

शिवम मावी की जन्म 26 नवंबर 1998 को उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के एक छोटे से गांव सीना में हुआ था, मावी के पिता एक व्यवसायी हैं जो बाद में परिवार के साथ नोएडा में शिफ्ट हो गए, मावी ने नोएडा में ही क्रिकेट के गुर सीखें, वह 8 साल की उम्र से ही फॉस्ट बॉलिंग कर रहे हैं। क्योंकि शिवम को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था।

पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, बेटा बना क्रिकेटर

खास बात यह है कि शिवम के पिता पंकज मावी उन्हें इंजीनियर या डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन शिवम का दिल तो क्रिकेट में बसता था, शिवम पढ़ाई करने के दौरान अपने घर की गलियों व आस-पास के ग्राउंड में क्रिकेट खेला करते थे। आखिरकार पिता को बेटे की काबिलियत दिखी और उन्होंने शिवम का फूलचंद शर्मा की वंडर्स क्रिकेट अकादमी में एडमिशन करा दिया, जहां उन्होंने 8 साल की उम्र में ही बॉलिंग से सबको अपना दीवाना बना दिया।

अंडर-19 विश्वकप खेला

शिवम ने अंडर-14 खेला उसके बाद अंडर-16 और फिर अंडर-19 विश्वकप में भी अपना योगदान दिया। शिवम ने अपनी स्पीड और घातक गेंदबाजी से सिलेक्टरों का ध्यान अपनी ओर खींचा। बाद में राहुल द्रविड़ की नजर शिवम पर पड़ी और उनकी किस्मत बदल गई, उनका प्रदर्शन लगातार सुधरता गया और इंडिया में उनका नाम होने लगा।

गुजरात ने 6 करोड़ में खरीदा

बता दें कि शिवम मावी इंडिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज है, जिनके पास अच्छी रफ्तार है, मावी आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से अपना जलवा दिखा चुके हैं। खास बात यह है कि मावी नई गेंद के अलावा पुरानी गेंद से भी बॉलिंग करने का माद्दा रखते हैं। पिछले कुछ समय से मावी का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है, जिसका इनाम उन्हें टीम इंडिया में एंट्री के रूप में मिला है।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube