Document

Sports News: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे T-20 में 11 रनों से दी मात..!

Sports News: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे T-20 में 11 रनों से दी मात..!

Latest Sports News in Hindi: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे T-20 में 11 रन से हरा दिया है। भारत के 219/6 के जवाब में साउथ अफ्रीका 208/7 ही बना सकी। तीसरे T-20 में संजू सैमसन बगैर खाता खोले बोल्ड हो गए थे और तिलक वर्मा को फर्स्ट डाउन बैटिंग करने भेज दिया गया। तिलक वर्मा 56 गेंद पर 191.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद रहे।

kips

उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अभिषेक शर्मा के साथ 52 गेंद पर 107 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी बनाई। उनके धमाकेदार शतक के दम पर टीम इंडिया 20 ओवर में 219/6 तक पहुंच गई। 220 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 208 रन बना लिए। टीम से मार्को यानसन ने 16 गेंद पर फिफ्टी लगाई। वह 54 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

टी-20 की सीरीज में भारत अब 2-1 से आगे हो चुका है। आखिरी मैच शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका को 2 ओवर में 51 रन चाहिए थे। मार्को यानसन ने यहां हार्दिक पंड्या के खिलाफ 19वें ओवर में 26 रन बना दिए। आखिरी ओवर में फिर अर्शदीप सिंह ने 25 रन डिफेंड कर लिए। उन्होंने ओवर में 13 रन दिए और भारत को 11 रन से मैच जिता दिया। अर्शदीप ने 3 विकेट लिए। उन्होंने मार्को यानसन, रायन रिकेलटन और हेनरिक क्लासन को पवेलियन भेजा। भारत से वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले।

आक्रामकता और इरादे हमेशा बात करने के बारे में नहीं होते :- सूर्यकुमार यादव

साउथ अफ्रीका को तीसरे T-20 में 11 रन से हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। हमने टीम मीटिंग में जिस बारे में बात की थी, हमने उसी तरह की क्रिकेट खेली। यही हम उन्हें करने के लिए कह रहे थे। वे फ्रैंचाइज़ी के लिए ऐसा करते हैं, वे नेट्स में ऐसा करते हैं। जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे बहुत खुश हूं।

उन्होंने आगे कहा कि,  आक्रामकता और इरादे हमेशा बात करने के बारे में नहीं होते हैं। जब मैं उन्हें इस तरह से बल्लेबाजी करते देखता हूं, तो मुझे लगता है कि उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया है। मुझे लगता है कि हम सही दिशा में हैं। वह (तिलक) गेकेबरहा में मेरे कमरे में आए और कहा कि मुझे नंबर 3 पर मौका दो, मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और मैंने कहा कि वहां जाओ और खुद को अभिव्यक्त करो। उन्होंने इसके लिए कहा और उन्होंने इसे पूरा किया। उनके और उनके परिवार के लिए बहुत खुश हूं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube