Document

IPL 2023 में क्या है RR की सबसे बड़ी कमजोरी? यूसुफ पठान ने दिया ये जवाब

[ad_1]

kips

IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है। इस सीजन में शामिल सभी 10 टीमें खिताब जीतना चाहेंगी। पिछले बार रनरअप रहने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार खिताब जीतने के लिए जी जान लगा देगी। लेकिन 16वें सीजन के आगाज से पहले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने राजस्थान रॉयल्स टीम (Rajasthan Royals) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान यूसुफ पठान ने बताया है कि इस सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम की सबसे कमजोर कड़ी क्या है। यूसुफ के मुताबिक इस टीम का मिडिल ऑर्डर बड़ी समस्या है। पिछले सीजन भी टीम को इसा खामियाजा भुगतना पड़ा था। पठान कहते हैं कि RR को चाहिए कि वह युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दे। जिससे वह भविष्य के लिए तैयार हो सकें।

यूसुफ पठान का पूरा बयान पढ़िए….

यूसुफ पठान ने अपने बयान में कहा कि पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और बेहतरीन योगदान दिया था। हालांकि इसके बाद आने वाले खिलाड़ियों से उन्हें वो सपोर्ट नहीं मिल पाया था, जिसकी दरकार थी।’ राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ उनके ओपनर ही हैं। जिस तरह के फॉर्म में जोस बटलर हैं वो काफी जबरदस्त है।

तैयारी में जुटी राजस्थान रॉयल्स की टीम

आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम से जुड़ने के लिए जयपुर में ज्यादातर खिलाड़ी पहुंच गए हैं। इस टीम का पहला मैच 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। हाल में इस टीम ने अपनी जर्सी भी लॉन्च कर दी है। इस कार्यक्रम में टीम के कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और युवा बल्लेबाज रियान पराग मौजूद थे।

IPL 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जो रूट, रियान पराग, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर>

आईपीएल 2023 राजस्थान रॉयल्स की टीम

विकेटकीपर: संजू सैमसन (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़ ( भारत), डोनोवन फरेरा (साउथ अफ्रीका)

बैटर्स: संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, जो रूट.

ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, रियान पराग, आर अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बसिथ.

बॉलर्स– ओबेड मैकॉय, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करिअप्पा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन.

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube