[ad_1]
IPL 2023: आईपीएल 2023 का आगाज हो गया है। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात की टीम आमने सामने है। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है। इस मुकाबले में पहले गेंद से ही इस सीजन के कुछ आम रिकॉर्ड दर्ज हो गए।
इस लिस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं कि आईपीएल के 16वें सीजन यानी आईपीएल 2023 में पहला रन, पहला चौका, पहला छक्का, पहला विकेट लिया, जबकि पहला टॉस किस टीम ने जीता। वहीं इस मैच में कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह आईपीएल में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। उनकी उम्र 41 साल 249 दिन है।
#MohammedShami took the first wicket of #DevonConway in #TATAIPL2023 . #TATAIPL #IPL2023 #iplopeningceremony #JioCinema #GTvsCSK #MSDhoni #Fan2Play #Dream11 #shami #HardikPandya #IPLonStar #IPLonJioCinema #GTvCSK #MoeenAli #KaneWilliamson #IPL pic.twitter.com/o95AD4794C
— Sourabh Bari (@thesourabhbari) March 31, 2023
आईपीएल 2023 के कुछ सामान्य आंकडे़
- पहला टॉस, गुजरात टाइटन्स
- पहली गेंद, मोहम्मद शमी
- पहला रन, डेवोन कॉन्वे
- पहला चौका- रुतुराज गायकवाड़
- पहला छक्का- रुतुराज गायकवाड़
- पहला विकेट- मोहम्मद शमी
- पहली फिफ्टी, रुतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रुतुराज गायकवाड़ 60 जबकि अंबाति रायुडू 7 रन पर नाबाद हैं।
[ad_2]
Source link