Document

IPL 2023 में गदर मचाने को तैयार MS Dhoni, मैदान पर खेला शानदार हेलिकॉप्टर शॉट, देखें वीडियो

[ad_1]

kips

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2023 के शुरू होने में दो महीने से भी कम बचे हैं और इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीमों के अलावा खिलाड़ी भी अपने स्तर पर इसके लिए अपने आप को तैयार कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सिक्सर किंग महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में चेन्नई स्थित मैदान पर प्रेक्टिस की और शानदार हेलिकॉप्टर शॉट भी मारा।

धोनी ने मारा गगनचुंबी छक्का

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 41 साल के कैप्टन कूल का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है ऐसे में वे इसे अपने और अपनी टीम के लिए खास बनाना चाहते हैं। धोनी के फैंस ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में मैदान पर प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इसमें वे एक गेंद पर साइड हटकर शानदार हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हैं और पुराने दिनों की याद दिला देते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है और सभी लोग इस पर शानदार कमेंट्स कर रहे हैं।

आईपीएल में चेन्नई को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई ने निराशानजक प्रदर्शन किया था और टीम 10वें स्थान पर रही थी। इसके बाद इस साल ऑक्शन में टीम ने बेन स्टोक्स जैसे शानदार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है जो कि अगले साल टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। ऐसे में इस साल चेन्नई को उनसे खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube