Document

IPL 2023 में 17.5 करोड़ में बिका, अब शतक ठोक भारत के खिलाफ मचाया हाहाकार

[ad_1]

kips

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने कमाल कर दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक शानदार अंदाज में पूरा किया है। ग्रीन ने 143 गेंद में शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही ग्रीन ने आईपीएल से पहले अपने इरादे साफ कर दिए हैं।

भारत के खिलाफ शतक ठोक ग्रीन ने बता दिया है कि वह भारतीय पिचों पर अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाने के लिए तैयार हैं। ये वही ग्रीन हैं, जिन्हें आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने 17.5 करोड़ रुपये खर्च अपने साथ जोड़ा है। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे।

अहमदाबाद टेस्ट लाइव स्कोर

कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिाय ने चौथे टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे दिन के दूसरे सेशन तक कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर 372 रन बना लिए हैं। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 159 जबकि कैमरून ग्रीन 111 रन बनाकर नाबाद हैं।

कौन हैं कैमरून ग्रीन?

कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया टीम के एक विस्फोटक ऑलराउंडर हैं। वो ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। खास बात ये है कि कैमरून ग्रीन एक उपयोगी बॉलर भी हैं, जो किसी भी टीम के लिए एक बेहतरीन मीडियम पेसर की भूमिका निभा सकते हैं।

भारत में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने वाले ऑस्ट्रेलाई बल्लेबाज

लेस फेवेल 101, चेन्नई 1959/60
पॉल शीहान, 114, कानपुर 1969/70
डीन जोन्स, 210, चेन्नई 1986/87
माइकल क्लार्क, 151, बेंगलुरु 2004/05
ग्लेन मैक्सवेल, 104, रांची 2016/17
कैमरून ग्रीन, 100* अहमदाबाद 2022/23



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube