[ad_1]
IPL 2023 DC vs GT: आईपीएल का सातवां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है। आज दिल्ली ने 20 साल के युवा खिलाड़ी अभिषेक पोरेल का डेब्यू कराया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया है।
कौन हैं अभिषेक पोरेल
अभिषेक पोरेल विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं। वह एक उभरती हुई प्रतिभा के रूप में भी देखे जा रहे हैं। उन्होंने घरेलू सत्र में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में प्रभावित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल के करीब एक महीने पहले ही वह दिल्ली कैपिटल्स की नजरों में आए थे। इसके बाद अब उनकी एंट्री दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हो गई है।
🚨 OFFICIAL ANNOUNCEMENT 🚨
🔥Wicketkeeper-batter Abishek Porel will be Rishabh Pant’s replacement for the TATA IPL 2023 #YehHaiNayiDilli #CricketTwitter #IPL2023 #TATAIPL #TATAIPL2023 #IPL #DelhiCapitals pic.twitter.com/bgwNRzB7lG
— Indian Domestic Cricket Forum – IDCF (@IDCForum) March 31, 2023
अगर अभिषेक पोरेल के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने टी20 की 3 पारियों में सिर्फ 22 रन बनाए हैं। भले ही टी20 में इस खिलाड़ी को कम अनुभव है, लेकिन इस प्लेयर ने अभ्यास मैचों में काफी प्रभावित किया था, लिहाजा दिल्ली कैपिटल्स उन्हें पंत का रिप्लेसमेंट बनाने को तैयार हुी थी और अब दूसरे मैच में ही उनका डेब्यू करा दिया है।
अभिषेक पोरेल का क्रिकेट करियर
अभिषेक पोरेल की उम्र सिर्फ 20 साल है। वह 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 695 रन बनाए चुके हैं। इसमें उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। बताया जाता है कि इस युवा प्लेयर के पास बड़े हिट लगाने की क्षमता है। इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने का मौका मिला है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह इसका फायदा उठा पाते हैं या नहीं।
विलियमसन की जगह मिलर, दिल्ली में नॉर्त्या की वापसी हुई
आज के मुकाबले में दोनों ही टीमें दो-दो बदलाव के साथ उतरी हैं। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने चोटिल केन विलियमसन की जगह जहां डेविड मिलर और विजय की जगह साई सुदर्शन को प्लेइंग-11 में जगह दी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खेमें में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या की वापसी हुई है, जबकि अभिषेक पोरेल को डेब्यू कैप दी गई है।
[ad_2]
Source link