[ad_1]
IPL 2023, GT vs CSK: कल यानी 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज हो रहा है। पहला मैच पिचछे सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इस लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। यह मुकाबला विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब पहले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, नीचे पढ़िए विस्तार से।
चेन्नई के लिए तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं बेन स्टोक्स
आईपीएल 2023 में चेन्नई ने बेन स्टोक्स को बड़ी रकम देकर अपनी साथ जोड़ा है। इंग्लैंड का ये मैच विनर खिलाड़ी तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकता है। स्टोक्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि चोट के चलते वह इस आईपीएल में गेंदबाजी नहीं करेंगे। वह सीएसके के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। इसलिए माना जा रहा है कि वह टॉप ऑर्डर में आकर टीम को तेज शुरुआत दे सकते हैं।
Who will be the winner of 1st #IPL2023 Match ??
Rt for #HardikPandya ( #GT )
VS
Like for #MSDhoni ( #CSK )#CSKvGT #GTvCSK #TATAIPL2023 #IPLonStar #IPLonJioCinema #IPL #TejRan #RamNavami #PriyAnkit #CricketTwitter #Cricket pic.twitter.com/Z0bgoDiUHs— sarhad rakshak (@SarhadRakshak) March 30, 2023
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Playing 11)
It’s time for the countdown of IPL 2023. GT vs CSK on 31st March, The comeback of MS Dhoni! #IPL2023 #GTvsCSK #cskvsGT #GTvCSK #CSKvGT pic.twitter.com/MflLIkvcZH
— Cricket With Laresh (@Lareshhere) March 23, 2023
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर।
[ad_2]
Source link