IPL 2024: धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास

Photo of author

Tek Raj


IPL 2024: धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास Punjab Kings Home Ground

अनिल शर्मा | धर्मशाला
IPL 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल मैच से पहले शनिवार दोपहर को पंजाब किंग्स की टीम अभ्यास के लिए मैदान में उतरी। इस दाैरान खिलाड़ियों ने नेट पर पसीना खूब बहाया। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अभ्यास करेगी। धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहम होगा।

kips600 /></a></div><h3><strong>IPL 2024 : पंजाब के नाम दर्ज है धर्मशाला में सबसे बड़ी जीत</strong></h3><p>किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के नाम अपने दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड दर्ज है। 2011 में आरसीबी के खिलाफ खेले गए इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दो विकेट पर 232 रन की पारी खेली, जबकि जवाब में उतरी आरसीबी की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।</p><p><a href=क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के मैदान में पंजाब किंग्स को जीत से ज्यादा हार मिली है। धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने 11 मैच खेले हैं। जिसमें छह में उसे हार, जबकि पांच में उसने जीत का स्वाद चखा है। धर्मशाला में पंजाब किंग्स की टीम के पास 111 रन से किसी टीम को मात देने का रिकाॅर्ड भी दर्ज है। वहीं, पिछले वर्ष पंजाब ने धर्मशाला में दो मैच खेले थे, जिसमें टीम को दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश और रिचर्ड ग्लीसन।

IPL 2024 पंजाब किंग्स की टीम

शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह, नाथन एलिस, अथर्व तायड़े, तनय त्यागराजन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, हरप्रीत सिंह भाटिया और सैम कुरेन।

IPL 2024: धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास

विनिंग कंबिनेशन के साथ ही जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगें Punjab Kings

Himachal Politics: हमने अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा, कांग्रेस बताए उन्होंने क्या किया : कश्यप

Himachali Woman a Model of Development : विकास का प्रतिमान रचती छोटा भंगाल की महिलाएं

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example