Document

Kane Williamson ने लगाई श्रीलंका की क्लास, इस अंदाज में पूरा किया दोहरा शतक, देखें Video

[ad_1]

kips

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच दूसरे टेस्ट में धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपना जलवा दिखाया। विलियमसन ने पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया। जिससे दूसरे टेस्ट में कीवी टीम की पकड़ मजबूत नजर आ रही है।

विलियमसन का 6वां दोहरा शतक

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का यह टेस्ट में 6वां दोहरा शतक है। उन्होंने 296 गेंदों में 215 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान विलियमसन ने 23 शानदार चौके और 2 जबरदस्त छक्के लगाए। विलियमसन ने अपना दोहरा शतक भी चौका लगाकर पूरा किया। विलियमसन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका पर पकड़ मजबूत कर ली है।

हेनरी निकोल्स ने भी बनाया दोहरा शतक

केन विलियमसन के साथ हेनरी निकोल्स ने भी अपने करियर का पहला दोहरा शतक बनाया। निकोल्स ने 240 गेंदों में 200 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 शानदार चौके और 4 जबरदस्त छक्के लगाए। निकोल्स और विलियमसन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड अब दूसरे टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है।

न्यूजीलैंड ने बनाए 540 रन

न्यूजीलैंड ने 580 रनों पर पहली पारी घोषित कर दी। कीवी टीम की तरफ से केन विलियमसन ने 215 और हेनरी निकोल्स ने 200 रनों की पारी खेली। वहीं श्रीलंका के पहली पारी में 26 रन पर दो विकेट गिर चुके हैं। फिलहाल श्रीलंका न्यूजीलैंड से 554 रन पीछे हैं। लंका की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने 16 और प्रबथ जयसूर्या 4 रन बनाकर क्रीच पर हैं। ऐसे में श्रीलंका के बल्लेबाजों को कल संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube