[ad_1]
Kangana Ranaut Targeted Karan Johar: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर करण जौहर की अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करने के कबूलनामे की पुरानी वीडियो वायरल हो रही थी और इस वजह से करण को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
साथ ही इसके बाद करण ने भी झूठा आरोप लगाए जाने के बारे में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की। इस बीच अब करण जौहर की पोस्ट पर कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
कंगना रनौत ने साधा करण जौहर पर निशाना
बता दें कि कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया है। इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए कंगना ने करण जौहर पर निशाना साधा है। साथ ही एक्ट्रेस ने दावा किया है कि- पहले करण नेशनल टीवी पर उनका ‘अपमान’ करते थे और ‘धमकियां’ देते थे।
वहीं, कंगना ने करण जौहर की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि- “एक वक्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पे मुझे इंसल्ट और बुली करता था।” वहीं, कंगना ने आगे लिखा कि- “आज इनकी हिंदी देख के ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है आगे देखो होता है क्या।”
करण जौहर ने भी शेयर की थी इंस्टा स्टोरी
बताते चलें कि हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि- “लागा लो इल्ज़ाम, हम झुकने वालों में से नहीं…झूठ का बन जाओ गुलाम…हम बोलने वालों में से नहीं…जितना नीचे दिखाओगे…जितने आरोप लगाओगे…हम गिरने वालों में से नहीं…हमारा करम हमारी विजय है… आप उठा लो तलवार… हम मरने वालों में से नहीं…’
कंगना ने कई बार करण जौहर को लेकर साधा है निशाना
इतना ही नहीं बल्कि कंगना ने कई बार करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने को लेकर निशाना साधा है। वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने भी हाल ही में बॉलीवुड में कॉर्नर किए जाने को लेकर खुलासा किया था, जिसके बाद भी कंगना ने करण जौहर पर आरोप लगाए थे। वहीं, कंगना ने दावा किया था कि करण की वजह से ही प्रियंका को देश छोड़ना पड़ा था।
[ad_2]
Source link