Document

KKR ने नए कप्तान का किया ऐलान, इस बल्लेबाज को सौंपी कमान

[ad_1]

kips1025

IPL 2023: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। शाहरूख खान की टीम ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नीतीश राणा को कप्तानी सौंपी है। इसका ऐलान 27 मार्च को कर दिया गया है। नीतीश राणा के पास आईपीएल में 91 मैच खेलने का अनुभव है। वह इस लीग में 2181 रन बना चुके हैं।

दरअसल, पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिए कप्तानी करने वाले रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते आईपीएल के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। इसलिए उनकी जगह नीतीश राणा को केकेआर ने स्टैंड-इन कप्तान के रूप में नामित किया है। वह आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स के आठवें कप्तान बने हैं।

केकेआर के साथ 2018 से जुड़े हैं नीतीश राणा

नीतीश राणा बाएं हाथ के तेजतर्रार बल्लेबाज हैं। वह 2018 से इस फ्रेंचाइजी के साथ हैं। वह पिछले 5 सीजन में हर बार 300 से ज्यादा रन बनाते आए हैं। 29 साल के नीतीश राणा के पास भारतीय घरेलू सर्किट में दिल्ली की टीमों का नेतृत्व करने का कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में 2181 रन बनाने के लिए 15 अर्धशतक लगाए हैं।

कप्तान बनने की रेस में शामिल थे ये खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद इस फ्रेंचाइजी के सामने कप्तानी के लिए कई विकल्प थे, लेकिन अंत में मुहर नीतीश राणा के नाम पर लगी। कप्तान बनने की रेस में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दूल ठाकुर के अलावा न्यूजीलैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान टिम साउदी का नाम शामिल था।

टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर चुके हैं राणा

नीतीश राणा टीम इंडिया के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने जुलाई, 2021 में श्रीलंका के दौरे पर आने वाले अपने तीनों अंतरराष्ट्रीय अनुभवों के साथ दो T20I और एक ODI में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए थे अय्यर

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे। वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अहमदाबाद टेस्ट में पीठ की चोट के चलते बाहर हो गए थे। तभी से वह क्रिकेट से दूर हैं। आईपीएल से पहले उभरी उनकी चोट केकेआर के लिए चिंता का विषय है। केकेआर टीम के प्रबंधन को उम्मीद है कि श्रेयस आईपीएल 2023 संस्करण में किसी चरण में ठीक हो जाएंगे और भाग लेंगे।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube