[ad_1]
KL Rahul Wedding: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध चुके हैं, शादी के बाद दोनों की तस्वीरें भी शेयर हुई थी, वहीं अब केएल राहुल ने भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें दोनों शादी की रस्में करते नजर आ रहे हैं।
राहुल ने कैप्शन लिखा ‘सुख’
केएल राहुल ने शादी के हल्दी की रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें परिजन राहुल और अथिया को हल्दी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है कि ‘सुख’ खास बात यह है कि दोनों की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं।
सुख ☀️ pic.twitter.com/k96Jt7wx9P
— K L Rahul (@klrahul) January 27, 2023
अथिया को हल्दी लगाते नजर आ रहे राहुल
राहुल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसकी एक फोटो में वह अथिया शेट्टी को हल्दी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा दोनों को उनके परिजन भी हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं, इस दौरान राहुल और अथिया की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।
“In your light, I learn how to love…” ♥️
Today, with our most loved ones, we got married in the home that’s given us immense joy and serenity. With a heart full of gratitude and love, we seek your blessings on this journey of togetherness. 🙏🏽@theathiyashetty pic.twitter.com/1VWxio5w6W
— K L Rahul (@klrahul) January 23, 2023
23 जनवरी को हुई है दोनों की शादी
बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे, मुंबई में बेहद सादे समारोह में दोनों ने सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले पर हुई। शादी समारोह में परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। टीम इंडिया के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी राहुल के शादी में शरीक नहीं हो पाए। क्योंकि वह न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रहे थे।
[ad_2]
Source link