[ad_1]

फिल्म की कहानी
लकड़बग्घा कोलकाता में एक पशु संरक्षक अर्जुन बख्शी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने लापता कुत्ते शोंकू की तलाश कर रहा है। डॉगी की खोज करते हुए अर्जुन को पशु तस्करी का पता चलता है। धमाकेदार ट्रेलर को शेयर करते हुए हुए अंशुमन झा ने कैप्शन में लिखा है,’लकड़बग्घा का ट्रेलर आ गया है। मार्क ट्वेन ने ठीक ही कहा था कि ‘लड़ाई में कुत्ते के आकार का महत्व नहीं है, कुत्ते में लड़ाई के आकार का महत्व है।’
ये भी पढ़ें: सितारों के सितारे, जो रुपहले पर्दे पर मचाएंगे धमाल
इस फिल्म से होगी ‘लकड़बग्घा’ की भिड़ंत
विक्टर मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म फिल्म ‘लकड़बग्घा’ 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे फर्स्ट रे फिल्म्स के जरिए प्रोड्यूस किया गया है। अंशुमन झा ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कहा था,’मैं अर्जुन बक्शी का किरदार निभाकर आभारी हूं कि मुझे क्राव-मगा में ट्रेनिंग लेने और उनके साधारण लेकिन इस किरदार को करने का मौका मिला।’
और पढ़िए –Pathaan Trailer Leak: शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर लीक, देखें वीडियो
आपको बता दें कि, इसी दिन यानी 13 जनवरी को ही बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) भी दस्तक देने वाली है। यानी अशुमने के इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुत्ते से टक्कर मिलेगी। अब देखना यह होगा कि दर्शक किस पर मेहरबान होते हैं।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link