[ad_1]
BAN vs IRE: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चैटोग्राम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने तूफानी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज लिटन दास और रोनी तालुकदार ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी कर बड़ा धमाका किया है।
सलामी बैटर्स लिटन दास और रोनी तालुकदार ने बांग्लादेश के लिए टी20 के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाकर इतिहास रचा है। इन दोनों ने मोहम्मद नेम और सौम्य सरकार का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2021 में जिम्बाव्वे के खिलाफ 102 रनों की साझेदारी की थी।
बांग्लादेश के लिए टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी 132 रन
बांग्लादेश के लिए टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह ने 132 रनों की साझेदारी की थी। इन दोनों ने साल 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मीरपुर में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर इतिहास रचा था। पिछले 13 सालों से यह रिकॉर्ड कायम है।
– Fastest team 100 for Bangladesh in T20Is ⚡️
– Highest opening stand for Bangladesh in T20Is, second highest for any wicket! 🔝
Litton Das and Rony Talukdar shook Ireland with non-stop hitting #BANvIRE | https://t.co/pfR49IWZIq pic.twitter.com/If4djXLDQC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 29, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश की प्लेइंग 11- लिटन दास (wk), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शंटो, शमीम हुसैन, तौहीद हिरदॉय, शाकिब अल हसन (c), मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद
आयरलैंड की प्लेइंग 11- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलनी, कर्टिस कैम्फर, मार्क अडायर, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, बेंजामिन व्हाइट
[ad_2]
Source link