Document

LSG vs KKR Highlights: KKR के हाथों LSG को 98 रन से मिली करारी हार, प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका

LSG vs KKR Highlights

LSG vs KKR Highlights: आईपीएल 2024 के 54वें मैच में KKR ने LSG को उसके घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम, लखनऊ में 98 रन से हरा दिया है। इस हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका है। केएल राहुल ने टॉस जीता, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दे दिया। KKR ने 20 ओवर में 235/6 कूट दिए। जवाब में LSG 16.1 ओवर में 137 पर ढेर हो गई।

kips

LSG vs KKR Highlights: KKR की सलामी जोड़ी ने 26 गेंद पर 61 रन जोड़े

LSG vs KKR Highlights: बेटिंग के  दौरान KKR के लिए फिल सॉल्ट और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने 26 गेंद पर 61 रन जोड़े। सॉल्ट ने 14 गेंद पर 228.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। सुनील नरेन ने 39 गेंद पर 207.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 81 कूट दिए। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 गेंद पर 79 रन जोड़े। अंगकृष ने 26 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली।

LSG vs KKR Highlights: नवीन उल हक ने चटकाए 3 विकेट 

इसके अलावा रिंकू सिंह ने 11 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 16 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 15 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 23 रन का योगदान दिया। रमनदीप सिंह ने छह गेंद पर 416.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 25* जड़कर माहौल बदल दिया। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 49 रन भी लुटाए। यश ठाकुर को 4 ओवर में 46 रन खर्च करने के बाद 1 सफलता नसीब हुई। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 33 और युद्धवीर सिंह ने 2 ओवर में 24 रन देकर 1-1 सफलता हासिल की।

LSG vs KKR Highlights: 236 के लक्ष्य के जवाब में 137 पर ढेर हुई LSG

236 के लक्ष्य के जवाब में अर्चिन कुलकर्णी को 7 गेंद पर 9 रन बनाने के बाद मिचेल स्टार्क ने चलता किया। दूसरे विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल के बीच 33 गेंद पर 50 रन की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। केएल राहुल ने 21 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने, जबकि स्टोइनिस 21 गेंद पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36 रन पर लौट गए। 8.2 ओवर में 77/3 से यह टीम 16.1 ओवर में 137 पर आउट हो गई। यानी 47 गेंद पर 60 रन जोड़कर बाकी बचे सातों बल्लेबाज चलते बने।

LSG vs KKR Highlights: हर्षित राणा वरुण चक्रवर्ती ने हासिल की 3-3 सफलताएँ 

इसके बाद हर्षित राणा ने 3.1 ओवर में 24 और वरुण चक्रवर्ती ने 3 ओवर में 30 रन देकर 3-3 सफलता हासिल की। आंद्रे रसेल ने 2 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। सुनील नरेन ने 4 ओवर में 22 और मिचेल स्टार्क ने 2 ओवर में 22 रन देकर 1-1 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ KKR 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन हो गई है। 16 अंकों के साथ उसका नेट रनरेट +1.453 है। इतने ही अंकों के वाली RR +0.622 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। LSG 11 मैच में 6 जीत और 5 हार के साथ पांचवें पायदान पर फिसल गई है। उसका नेट रनरेट -0.371 हो गया है।

LSG vs KKR Highlights
LSG vs KKR Highlights

प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका

LSG vs KKR Highlights: वहीं, इस हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के 11 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर खिसक गई है। अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के 3 मैच बचे हैं। इस टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे।

अगर यह टीम लगातार तीनों मैच जीत लेती हैं तो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी, लेकिन अगर महज 3 मैचों में जीत मिलती है तो दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। यानी, लखनऊ सुपर जाएंट्स बाकी बचे 4 मैचों में अगर 3 जीतती है तो भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी। लखनऊ सुपर जाएंट्स फैंस के लिए यह अच्छी खबर है। इस हार के बावजूद लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास अंतिम-4 टीमों में जगह बनाने का मौका है।

Himachal: सीएम सुक्खू का भाजपा पर हमला- भाजपा नेताओं ने रुकवाई आपदा में केंद्र से मिलने वाली आर्थिक मदद.!

IMU CET Exam Date 2024 : यहाँ से देखें IMU CET की परीक्षा का पूरा शेड्यूल!

Himachal: भाजपा की नीतियों से हिमाचल में फला-फूला उद्योग :- अनुराग ठाकुर

विनिंग कंबिनेशन के साथ ही जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगें Punjab Kings

IPL 2024: धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube