LSG vs KKR Highlights: आईपीएल 2024 के 54वें मैच में KKR ने LSG को उसके घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम, लखनऊ में 98 रन से हरा दिया है। इस हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका है। केएल राहुल ने टॉस जीता, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दे दिया। KKR ने 20 ओवर में 235/6 कूट दिए। जवाब में LSG 16.1 ओवर में 137 पर ढेर हो गई।

इसके बाद हर्षित राणा ने 3.1 ओवर में 24 और वरुण चक्रवर्ती ने 3 ओवर में 30 रन देकर 3-3 सफलता हासिल की। आंद्रे रसेल ने 2 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। सुनील नरेन ने 4 ओवर में 22 और मिचेल स्टार्क ने 2 ओवर में 22 रन देकर 1-1 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ KKR 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन हो गई है। 16 अंकों के साथ उसका नेट रनरेट +1.453 है। इतने ही अंकों के वाली RR +0.622 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। LSG 11 मैच में 6 जीत और 5 हार के साथ पांचवें पायदान पर फिसल गई है। उसका नेट रनरेट -0.371 हो गया है।

प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका
LSG vs KKR Highlights: वहीं, इस हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के 11 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर खिसक गई है। अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के 3 मैच बचे हैं। इस टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे।
अगर यह टीम लगातार तीनों मैच जीत लेती हैं तो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी, लेकिन अगर महज 3 मैचों में जीत मिलती है तो दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। यानी, लखनऊ सुपर जाएंट्स बाकी बचे 4 मैचों में अगर 3 जीतती है तो भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी। लखनऊ सुपर जाएंट्स फैंस के लिए यह अच्छी खबर है। इस हार के बावजूद लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास अंतिम-4 टीमों में जगह बनाने का मौका है।
IMU CET Exam Date 2024 : यहाँ से देखें IMU CET की परीक्षा का पूरा शेड्यूल!
Himachal: भाजपा की नीतियों से हिमाचल में फला-फूला उद्योग :- अनुराग ठाकुर
विनिंग कंबिनेशन के साथ ही जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगें Punjab Kings
IPL 2024: धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास