Sher-E-Hindustan Mohammed Shami: दुबई में खेले गए मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश की टीम को धूल चटा दी। शमी ने 10 ओवर में सिर्फ 53 रन देकर 5 विकेट झटके, जिसमें उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर एक नया मुकाम हासिल किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर ढेर कर दिया।
