Document

Narendra Modi ने Virat Kohli और रोहित शर्मा के साथ गाया राष्ट्रगान, देखें वीडियो

[ad_1]

kips

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानिज के साथ पहुंचे। दोनों प्रधानमंत्री ने पहले एक सेरेमनी में भाग लिया वहीं बाद में स्टेडियम का गाड़ी में बैठकर चक्कर भी लगाया। वहीं उन्होंने इसके बाद अपनी-अपनी टीम के साथ राष्ट्रगान भी गाया।

स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा को पहनाई कैप

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस इस समय भारत दौरे पर हैं और इसी के चलते वे भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के 75 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मैदान पर पहुंचे। यहां पर पहले उन्हें बीसीसीआई के चीफ रॉजर बिन्नी ने विशेष तोहफा दिया वहीं नरेंद्र मोदी को जय शाह ने सम्मानित किया। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने मैैदान का चक्कर लगाया। इसी सेरेमनी में नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा को विशेष कैप भी पहनाई।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश

ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन

2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम

इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में ये मैच जीतकर टीम इस पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और वह इसे जारी रखते हुए सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।

 

 



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube