[ad_1]
PAK vs NZ: कराची में खेले जा रहा न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने वापसी की है। पाकिस्तान ने एक के बाद एक विकेट झटके और सेट बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे के अलावा स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन को भी आउट किया। केन विलियमसन को तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपना शिकार बनाया।
इस तरह आउट हुए केन विलियमसन
नसीम शाह ने विलियमसन कोखतरनाक गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट कराया। विलियमसन बाहर जाती गेंद पर गच्चा खा गए और गेंद बल्ले से ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में समा गई। विलियमसन 36 रन बनाकर आउट हुए। 36 रन बनाने के लिए उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया। इस दौरान 5 शानदार चौके लगाए।
और पढ़िए – आउट या नॉट आउट ? इस कैच पर मच गया बवाल, देखें Video
Lovely bowling and a wonderful catch! 👏@iNaseemShah dismisses Kane Williamson #PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/OyDzAwNiqq
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 2, 2023
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव स्कोर
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। लेकिन 3 विकेट लेकर पाकिस्तान ने मैच में वापसी की है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो 66 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 274 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हैनरी निकोल्स और डेरिल मिशेल डटे हुए हैं। टॉम लैथम 71, डेवोन कॉन्वे 122 और केन विलियमसन 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
पहले टेस्ट मैच में विलियमसन ने ठोका था दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक बनाया था। 200 रनों की नाबाद पारी में विलियमसन ने 21 चौके और 1 सिक्स लगाया था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा था।
और पढ़िए – लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आ रहे सौरव गांगुली, कुछ बड़ा करने वाले हैं दादा, देखिए Video
Shapes back in and given leg before! 🎯
It’s been some spell from @iNaseemShah after lunch 🔥#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/KIPlJ7BQ9C
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 2, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, हसन अली, नसीम शाह, मीर हमजा, अबरार अहमद
.@SalmanAliAgha1 gets a big wicket! ⚡#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/gEvXTQGDdz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 2, 2023
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, एजाज पटेल+
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link