Neeraj Chopra Final Match Time: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने ग्रुप बी के क्वालिफिकेशन में सबसे पहले प्रयास किया और पहले ही थ्रो में 89.34 मीटर की दूरी तय की, जो कि 84 मीटर के स्वत: क्वालिफिकेशन से काफी अधिक है। इस प्रदर्शन से नीरज ने अपने स्वर्ण पदक के बचाव के लिए बेहतरीन शुरुआत की है, और फाइनल में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
गत ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11:50 बजे होगा। नीरज का लक्ष्य फाइनल में ओलंपिक इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बनने का है। यदि वह इस बार भी स्वर्ण पदक जीतते हैं, तो वे ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे।
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) लेकर कहा— “उनका मेडल जीतना बनता है”
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने हाल ही में पहलवान विनेश फोगाट की तारीफ करते हुए कहा है कि विनेश के सड़कों पर संघर्ष के बाद उनका ओलंपिक मेडल जीतना सही मायनों में बनता है। भारत की बेटी विनेश फोगाट अब ओलंपिक मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं। उन्होंने लगातार दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
मंगलवार को विनेश ने अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन युवी सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस मुकाबले में विनेश अंतिम मिनट तक 0-2 से पिछड़ रही थीं, लेकिन मैच के खत्म होने से 30 सेकंड पहले उन्होंने एक तगड़ा दांव लगाकर हार को जीत में बदल दिया। इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विनेश की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “मैं विनेश की जीत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। युवी सुसाकी को हराना बहुत बड़ी बात है। मुझे पूरा विश्वास है कि अब विनेश मेडल जरूर जीतेंगी।”
- Himachal News: मंडी सांसद कंगना रनौत ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, सुक्खू सरकार पर लगाया बड़ा आरोप..!
- Himachal Cloud Burst: छठे दिन भी जारी है रेस्क्यू अभियान, अभी भी 38 लोग लापता
- The Delhi Files में मुख्य अभिनेत्री को लेकर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कर दी ये बड़ी घोषणा..!
- Kangana Ranaut on Bangladesh Violence : बांग्लादेश के हालातों पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, लोगों ने-दो देशों के मामले में न पड़ने की दी सलाह..!