Document

Oscars 2023: कौन हैं ‘नाटू-नाटू’ के प्लेबैक सिंगर्स? जब ऑस्कर के मंच पर गाया गाना तो…

[ad_1]

kips

Oscars 2023: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड ‘ऑस्कर्स’ में भारत ने अपने नाम कई अवॉर्ड कर इतिहास रच दिया है। इस बार के 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में एसएस राजमौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है।

साथ ही ‘नाटू-नाटू’ गाने के ऑरिजिनल सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने भी ऑस्कर के मंच पर अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई थिरकने लगा।

सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज

बता दें कि सिंगर काल भैरव एक साउथ इंडियन सिंगर और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर एमएम कीरावनी के बेटे हैं। साथ ही राहुल सिप्लिगुंज भी इसी इंडस्ट्री के एक बेहतरीन सिंगर हैं, जिन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।

लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुआ 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन

इस बार लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 12 मार्च को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। इस समारोह में कई हॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया। साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी इस बार ऑस्कर में प्रेजेंटर बनकर भारत की शान बढ़ाई है।

‘नाटू-नाटू’ ने जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता और इस समारोह में गाने के रियल सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव भी मौजूद रहे और दोनों ने स्टेज पर गाने के साथ एक जबरदस्त परफोर्मेंस दी। साथ ही इस दौरान अमेरिकन डांसर ने भी अपने डांस का हुनर दिखाया। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बेस्ट सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड भी जीता चुका है ”नाटू नाटू” 

इसके साथ ही ”नाटू नाटू” ने इस साल की शुरुआत में बेस्ट सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड भी जीता है। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मेन लीड में थे। साथ ही फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन और श्रेया सरन का रोल था। इस फिल्म को लोगों ने भी खूब प्यार दिया है।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube