Parineeti Chopra On Marriage With Raghav Chadha: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा डिनर पर एक साथ दिखे तो हर तरफ दोनों की डेटिंग की खबरें चर्चा का विषय बन गई।
रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि परिणीति और राघव एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। साथ ही बातें होने लगी कि दोनों जल्द शादी भी करने वाले हैं।
हालांकि अभी दोनों की शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इस बीच अब शादी की खबरों पर परिणीति चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है।
एयरपोर्ट पर परिणीति चोपड़ा को किया गया स्पॉट
बीती रात यानी 28 मार्च को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान जब एक्ट्रेस से शादी को लेकर सवाल किया गया, तो परिणीति ने राघव चड्ढा के साथ अपनी शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस शरमाती हुए मुस्कुराती नजर आई।
शादी के सवाल पर ऐसा रहा परिणीति का रिएक्शन
जब परिणीति ने शादी को लेकर सवाल को सुना तो वह शर्म से लाल हो गई और मुस्कुराती रही। इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट हाईनेक के साथ ब्लैक कोट-पैंट पहन था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी।
संजीव अरोड़ा ने ट्वीट कर दी थी बधाई
बता दें कि खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि परिणीति ने राघव से सगाई भी कर ली है। इतना ही नहीं बल्कि आप सांसद संजीव अरोड़ा ने तो रूमर्ड कपल को बधाई भी दी है।
बीते दिन संजीव अरोड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि- “मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को दिल से मुबारकबाद देता हूं, उनके एक होने को खूब प्यार और खुशियां मिले, मेरी तरफ से शुभकामनाएं.” संजीव के इस ट्वीट के बाद कंफर्म माना जा रहा था कि दोनों वाकई एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ बिताने वाले हैं।
रेस्टोरेंट के बार स्पॉट हुए थे परिणीति और राघव
बताते चलें कि परिणीति और राघव के रिश्ते की खबरें तब सामने आईं थी, जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को पहली बार एक साथ रेस्टोरेंट के बार स्पॉट किया गया। इसके बाद हर तरफ दोनों के रिश्तों को लेकर कयास लगाए जाने लगे।