[ad_1]
Pathaan Box office Collection: फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही फिल्म धमाकेदार कमाई करने में लगी है। शाहरुख खान की फिल्म का जलवा हर ओर है, देश से लेकर विदेश तक फिल्म पठान ने अपनी धाक जमा रखी है।
फिल्म को रिलीज के 12 दिन बाद भी लोगों में जमकर इसे देखने का क्रेज है और अभी भी बड़ी तादाद में लोग पठान को देखने के लिए उत्सुक हैं। फिल्म पठान ने अबतक शानदार कमाई की है और सभी को फिल्म पसंद भी आ रही है, जिसके चलते आज भी लोग इसे देखने के लिए उतावले रहते हैं।
दूसरे वीकेंड भी बंपर कमाई
बता दें कि फिल्म पठान ने दूसरे वीकेंड पर करीब 27.50 करोड़ की कमाई की है और ‘पठान’ का कुल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 62-63 करोड़ के आस-पास रहा है। फिल्म पठान 400 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके साथ ही पठान सबसे तेजी से 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
बाहुबली 2 और केजीएफ 2 (हिंदी वर्जन) ने अपने 15 वें और 23 वें दिन 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन पठान ने इससे भी कम समय में इस आकंडे को पार कर लिया है।
पठान कर रही तूफानी कलेक्शन
बता दें कि शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही पठान कई दमदार फिल्मों को पछाड़ते हुए तूफानी कलेक्शन करने में लगी हुई है।
और पढ़िए –Grammy Awards 2023: रिकी केज ने रचा इतिहास, तीसरी बार जीता ग्रैमी अवॉर्ड, दुनियाभर में तहलका
चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर किंग खान ने की वापसी
इसके साथ ही शाहरुख खान ने पठान के जरिए चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर बतौर लीड वापसी की है और वह साल 2018 में आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में दिखे थे। इसके साथ ही इन चार सालों में उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रॉकेट्री’ जैसी फिल्मों में कैमियो किया और बतौर लीड उन्होंने पठान से धमाकेदार वापसी की हैं।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link